December 5, 2025

मोदी ने देश के गरीबों का पैसा देश के 5 उद्योगपतियों को बांटा:राहुल गांधी

0
w88

अमेठी/लखनऊ: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी देश में ‘बुलेट ट्रेन नहीं बल्कि मैजिक ट्रेन’ चला रहे हैं।राहुल गांधी ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि मोदी मैजिक ट्रेन चला रहे हैं जो कभी नहीं चलेगी। जीएसटी ने देश को बर्बादी के कगार पर खड़ा कर दिया है। मोदी ने देश के गरीबों का पैसा देश के 5 उद्योगपतियों को बांट दिया है। आम आदमी महंगाई से परेशान है।राहुल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री चीन के राष्ट्रपति के साथ झूला झूल रहे हैं और वह हमारी जमीन हथियाने की योजना में लगा है। डोकलाम के हालात ठीक नहीं हैं। पाकिस्तान की हरकतें आप सब देख रहे हैं। नरेंद्र मोदी के हाथों में देश सुरक्षित नहीं है।राहुल ने कांग्रेस के ग्राम सभा अध्यक्षों की बैठक के दौरान शक्ति पोर्टल का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि इस एप से कांग्रेस का हर कार्यकर्ता जुड़ेगा।अंत में राहुल किसान सत्तार के गांव खैराना गए और परिजनों के साथ कुछ समय बिताया। सत्तार की गत दिनों जायस मंडी में मौत हो गई थी।

साभारः पंजाब केसरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *