जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन की खबरें पूरी तरह से निराधार – संजीव अग्रवाल
रायपुर,जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रवक्ता व मीडिया समन्वयक संजीव अग्रवाल ने एक महत्वपूर्ण प्रेस नोट जारी किया है जिसमें कहा गया है कि, कल 4 जुलाई 2018, शाम नई दिल्ली में बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्षा मायावती से उनके निवास में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी ने भेंट की। क़रीब डेढ़ घंटे चली इस मीटिंग के दौरान दोनों नेताओं ने राष्ट्रहित और प्रदेश-हित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
संजीव अग्रवाल ने बताया कि पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद किसी भी राजनेता से यह श्री जोगी की पहली मुलाक़ात है। विधायक अमित जोगी ने इस मीटिंग की पुष्टि करते हुए इसे “सौजन्य मुलाक़ात” बताया,जो कि उस मीटिंग में मौजूद थे, लेकिन इस मुलाकात को कुछ लोग राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं, जो कि पूरी तरह से निराधार है और जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ जे ऐसी खबरों को सिरे से खारिज करती है क्योंकि पार्टी ने बहुत पहले ही ये घोषणा कर दी है कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।