December 5, 2025

अजय द्विवेदी वीरता पुरस्कार से कोल इंडिया में सम्मानित -पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर।

0
Screenshot_20251031-182919_WhatsAppBusiness


धनपुरी। कोल इंडिया मुख्यालय के ऑडिटोरियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन 51 वां फाउंडेशन डे के अवसर पर हुआ। इस अवसर पर कोल इंडिया के अध्यक्ष पीएम प्रसाद के द्वारा पूरे कोल इंडिया के कंपनियों के चुने हुए अधिकारी व कर्मचारियों को सम्मानित किया।
फाउंडेशन डे के अवसर पर पूरे कोल इंडिया भवन को मनमोहन तरीके से सजाया गया था। और इस कार्यक्रम में सभी कंपनी के सीएमडी डायरेक्टर्स ,पूर्व सीएमडी ,पूर्व डायरेक्टर्स को भी आमंत्रण भेजा गया था। साथ में कोल इंडिया श्रम संगठन के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया था।
कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले ध्वजारोहण कोल इंडिया भवन में किया गया और यह ध्वजारोहण कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष पीएम प्रसाद के द्वारा किया गया। तद उपरांत कंपनी का कॉर्पोरेट गीत हुआ। कार्यक्रम का आयोजन कोल इंडिया भवन के ऑडिटोरियम में किया गया था, और पूरे ऑडिटोरियम को बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक तरीके से सजाया गया था। प्रवेश द्वार में बहुत ही शानदार 51 वां फाउंडेशन डे लिखा हुआ था , और उसे पूरे फूलों से सजाया गया था, और उसे सेल्फी प्वाइंट के रूप में परिवर्तित किया गया था।
कार्यक्रम में जिन लोगों को सम्मानित करना था उन सभी को सबसे पहले साफा बांधा गया और फिर विभिन्न कैटेगरी में लोगों को सम्मानित करने के लिए उन्हें बैठाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम कंपनी के अध्यक्ष पीएम प्रसाद पूर्व अध्यक्ष गोपाल सिंह और श्रम संगठन कोल इंडिया प्रतिनिधि के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया, और लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत में कंपनी के अध्यक्ष पीएम प्रसाद के द्वारा पूर्व अध्यक्ष गोपाल सिंह का स्वागत शॉल ,श्रीफल और बुके के साथ किया गया।
कंपनी के अध्यक्ष पीएम प्रसाद के द्वारा स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया गया। पीएम प्रसाद ने अपने कार्यकाल में कंपनी की स्थिति के बारे में व्यापक जानकारी देते हुए कहा वर्तमान में कंपनी कुछ माह से चुनौतियों से गुजर रही है, लेकिन यह चुनौती अस्थाई है। और शीघ्र ही, बचे हुए पांच महीने में इन कमियों को ,हम आप, सबके बलबूते पर दूर कर लेंगे ।और कंपनी एक बार पुनः शानदार परफॉर्मेंस देने लगेगी। श्री प्रसाद ने कहा कि वर्तमान की स्थिति बहुत सारे कारणों से बनी हुई है, जिसमें सबसे बड़ा कारण मौसम रहा है। बेमौसम बरसात और भारी जल कटाव के कारण उत्पादन पर प्रभाव पड़ा है। श्री प्रसाद ने कंपनी के शानदार सफर का बयान करते हुए कहा कि 90-91 के उपरांत कंपनी ,जब पहली बार फायदे में आगे बढ़ी ,उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है और लगातार यह प्रदर्शन साल दर साल बेहतर होता जा रहा है। श्री पीएम प्रसाद में कंपनी में उन सभी लोगों को शुभकामनाएं दी जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करके कंपनी का नाम रोशन किया है और जिन्हें आज यहां पर सम्मान करना है।
को इंडिया लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष गोपाल सिंह ने कहा , कंपनी निश्चित रूप में चुनौतियों से गुजर रही है लेकिन हर चुनौतीका सामना ,शानदार टीम ने किया है और यह चुनौती एकदम खत्म हो जाएगी ।हम सबको एकजुट होकर आगे बढ़ना है और कंपनी को नई ऊंचाई की ओर बढ़ाना है। श्री गोपाल सिंह ने कहा कंपनी में 2047 तक ,कोयला जब अंतिम दौर में पहुंच जाएगा, तब कंपनी के अस्तित्व के बारे में हम सब कुछ चिंतन करना है। और उन्होंने इसके लिये बहुत सारे वैकल्पिक व उपाय और लोगों से कहा की परिस्थितियों के अनुसार हमें अपनी भूमिका एवं रणनीति में परिवर्तन करना होगा। तभी हमारा अस्तित्व और कंपनी का शानदार ग्रोथ बना रहेगा। उन्होंने चीन का उदाहरण देते हुए कहा दुनिया का 9% कोयला रिजर्व रखता है, और हम ७ प्रतिशत ,लेकिन उसके बावजूद चार बिलियन से ज्यादा कोयला उत्पादन चीन करता है ,जबकि हम लोग मुश्किल से 1 विलियन तक पहुंच पाए। हमें चुनौतियां के लिए तैयार रहना चाहिए। श्री गोपाल सिंह ने कहा कि नए अध्यक्ष बी साइं राम के नेतृत्व में निश्चित रूप में कंपनी आगे बढ़ेगी और नई ऊंचाइयों को छूएगी।
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड से इनका हुआ सम्मान-
एस ई सी एल की तरफ से सर्वश्रेष्ठ महाप्रबंधक के रूप में रायगढ़ के महाप्रबंधक अनिरुद्ध सिंह को अध्यक्ष के द्वारा सम्मानित किया गया। बेस्ट हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट सी सकथीवेल, बिलासपुर, इंडिविजुअल एक्सीलेंस अवॉर्ड दिलीप माधवराव बोबडे बिलासपुर, स्पेशल कंट्रीब्यूशन अवार्ड सी डी एन सिंह महाप्रबंधक वित्त बिलासपुर ,एवं ब्रेवरी अवार्ड अजय द्विवेदी सोहागपुर को सम्मानित किया गया।
कोल इंडिया में इकलौते ब्रेवरी अवार्ड से अजय द्विवेदी सम्मानित किए गए-एक परिचय
अजय द्विवेदी सोहागपुर क्षेत्र के रिजनल वर्कशॉप में वर्तमान में सहायक अभियंता के पद पर पदस्त है।
श्री द्विवेदी बचपन से ही बेहद साहसी रहे हैं और उनके नेतृत्व क्षमता अद्भुत रही है। सैकड़ो लोगों की जान अपने जीवन में रोड एक्सीडेंट में उन्होंने बचाई है । श्री द्विवेदी कभी भी, किसी भी व्यक्ति को दुर्घटना में , पिडित कोछोड़कर नहीं गए बल्कि उसे लेकर अस्पताल पहुंचे हैं, और उसकी समुचित इलाज की व्यवस्था की है ,जिसे लोग आज भी याद करते हैं। चाहे संजय नगर में दो नवयुवक की बात हो या, शहडोल में मार्ग में लगभग एक दर्जन लोगों के दुर्घटनाग्रस्त होने की बात हो, सब अजय द्विवेदी को उनके हौसले और साहस के लिए जानते हैं। श्री द्विवेदी ने रेस्क्यू में भी बहुत नाम कमाया और सोहागपुर के कई वर्ष कप्तान रहे। और अपने नेतृत्व में अनजन हिल चिरमिरी में 2010 में हुए विस्फोट में डेढ दरजन से ज्यादा लोग के मारे जाने के समय , रेस्क्यूएवं रिकवरी ऑपरेशन अपने नेतृत्व में किया वह सोहागपुर के कप्तान रहे। श्री द्विवेदी वर्तमान समय में भी जिस तरीके से दुर्घटना में, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी, उसे कार्यक्रम में एसडीआरएफ के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था एवं शहडोल के सीवरलाइन में रेस्क्यू टीम का नेतृत्व करके वहां से एक डेड बॉडी रिकवर की । उनके शानदार ट्रैक रिकार्ड को ध्यान में रखते हुए कोल इंडिया ने उन्हें ब्रेवरी अवार्ड से नवाजा और पूरे कोल इंडिया में सम्मान पाने वाले वह एकमात्र व्यक्ति थे।
इस सम्मान में प्रशस्ति पत्र के साथ नगद राशि श्री अजय द्विवेदी को कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद एवं पूर्व चेयरमैन गोपाल सिंह ने प्रदान की गई।
श्री द्विवेदी के शानदार सफलता पर सोहागपुर के महाप्रबंधक बी के जेना,महाप्रबंधक संचालन मनीष श्रीवास्तव, स्टॉफ ऑफीसर माईनिंग विजय सहाय, उपक्षेत्रीय प्रबंधक धनपुरी अमलाई खुली खदान पी रमन्ना, रामपुर बटुरा के उप क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप शर्मा, राजेंद्रा खैरहा के उप क्षेत्रीय प्रबंधक हरी बाबू, अमलाई बंगवार दामिनी के सब एरिया मैनेजर संजय सिंह, बुढार एवं शारदा क्षेत्र के जितेंद्र कुमार, जाने माने पत्रकार सनत शर्मा ,क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक रविंद्र गणवीर ,क्षेत्री कार्मिक प्रबंधक बलराम हेंब्रम, पार्थ सेन गुप्ता स्टाफ ऑफिसर विद्युत एवं यांत्रिक ,प्रदीप पांडे स्टाफ ऑफिसर सिविल पूर्व कोल माइंस ऑफिसर असोसिएशन ऑफ़ इंडिया सोहागपुर के अध्यक्ष अमित कुमार तंवर, पूर्व प्रबंधक सेल्स श्रीनिधि मिश्रा ,वरिष्ठ प्रबंधक सेल्स वर्तमान कुशाल सिंह ,अजय रंगीला ,प्रबंधक सर्वे आशीष सक्सेना ,वरिष्ठ प्रबंधक सर्वे के पी निगम ,क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी अमित सिंह , वर्कशॉप के प्रभारी डॉक्टर एम ए एछ सिद्दीकी, रेस्क्यू प्रभारी चीफ मैनेजर आर डी पटेल, सब एरिया इंजीनियर शैलेंद्र साहू ,वीरेश डहरिया,अवनीश सिंनहा ,दिनेश पाठक ,अमनदीप, उदित भारद्वाज, मटेरियल मैनेजर आनंद पांडे ,प्रबंधक कार्मिक आर पी राम, सुरेश कुमार ,राजेंद्र चतुर्वेदी ,प्रबंधक विभिन्न खदानों के जिसमें प्रमुख रूप से श्री कुर्रे ,श्री बालकृष्ण ,श्री राजेश खंमपरिया, श्री मंडावी, श्री जोड़े ,श्री तौफीक अहमद ,श्री प्रदीप जैन, पीके सिंह ,श्री केशव मीणा ,डॉक्टर बी झा डॉक्टर धर्मेंद्र पांडे, डॉक्टर पीयूष कुमार ,सिंह डॉ मोनिका डॉक्टर सुषमा नागले, डॉक्टर दीपक पराडकर डा माधवी पराडकर ,अनुराधा संयाम , डॉक्टर सरकारआदि नेशुभकामनाएं दी।
धनपुरी नगर पालिका की अध्यक्षा रविंदर कौर छाबड़ा, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य इंद्रजीत सिंह छाबड़ा, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री सुरेश चतुर्वेदी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दौलत मनमानी ,पूर्व मंडल अध्यक्ष लवकुश तिवारी, वर्तमान मंडल अध्यक्ष अजय शर्मा, राकेश तिवारी ,ओमकार अग्रहरि, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जयकांत मिश्र पूर्व अध्यक्ष सत्यवान मिश्रा, ओम प्रकाश पांडे आलोक राय एडवोकेट योगेंद्र सिंह, सदन लाल कपूर, सीके मिश्रा आदि ने श्री अजय द्विवेदी को ढेर सारी शुभकामनाएं दी और कहा क्षेत्र निश्चित रूप में इस प्रतिष्ठापुण अवार्ड से सम्मानित महसूस कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *