छत्तीसगढ़ में इंजीनियरिंग सेक्टर में निवेश आकर्षित करने उद्योग संघों से मिले मुख्यमंत्री
JOGI EXPRESS
छत्तीसगढ़ निवेश के लिए सर्वाधिक संभावनाओं वाला राज्य : डॉ. रमन सिंह
मुख्यमंत्री ने बेलगाम में बिजनेस सम्मिट को सम्बोधित किया
रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज कर्नाटक राज्य के प्रवास के दौरान बेलगाम में आयोजित बिजनेस सम्मिट को सम्बोधित किया। डॉ. सिंह ने निवेशकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ पूरे देश में निवेश के लिए सर्वाधिक संभावनाओं वाला राज्य है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में इंजीनियरिंग और ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी बेहतर संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और खाद्य प्रसंस्करण के लिए विशेष कलस्टर का निर्माण किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ खनिज सम्पदा से परिपूर्ण राज्य है। यहां फाउंड्री उद्योग के लिए प्रचुर मात्रा में लौह अयस्क, एल्युमिनियम, कोयला और बिजली के साथ कुशल मानव संसाधन उपलब्ध है। राज्य सरकार की उद्योग हितैषी नीति से प्रदेश में उद्योगों के लिए बेहतर वातावरण निर्मित हुआ है। ईज ऑफ डुइंग बिजनेस में छत्तीसगढ़ पूरे देश में चौथे स्थान पर और गुड गवर्नेंस में तीसरे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग उद्योगों के लिए अलग-अलग क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं। छत्तीसगढ़ में भी जहाजरानी उद्योग, रक्षा और अंतरिक्ष उद्योगों में उपयोग की जाने वाली मशीनों के पाटर््स के निर्माण से संबंधित उद्योगों में निवेश काफी लाभकारी साबित हो सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में श्रम आंदोलन के कारण कभी भी उद्योग बंद होने की नौबत नहीं आई है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के बारे में सामान्यतः यह धारणा है कि यह एक पिछड़ा राज्य है, लेकिन वास्तव में छत्तीसगढ़ विकास और निवेश के मामले में बहुत आगे बढ़ चुका है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरप्लस बिजली है। वर्तमान में 2500 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है और 2020 तक हम 35 हजार मेगावाट तक बिजली उत्पादन करेंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित उद्योगपतियों ने छत्तीसगढ़ में बिजली की उपलब्धता भूमि लागत, श्रम लागत के बारे में मुख्यमंत्री से प्रश्न किया। मुख्यमंत्री ने सभी की जिज्ञासाओं का समाधान किया। उद्योगपतियों ने छत्तीसगढ़ में निवेश की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने छत्तीसगढ़ में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना भी की। उन्होंने बेलगाम की फाउंड्री उद्योगों के प्रतिनिधियों को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने का आमंत्रण दिया। समिट में बेलगाम फाउंड्री कलस्टर ने अपनी फाउंड्री इकाईयों और अपनी भावी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि बेलगाम फाउंड्री सेक्टर के मामले में अग्रणी है। यहां विभिन्न इंजीनियरिंग उत्पादों की 500 से अधिक फाउंड्री इकाईयां हैं। इनमें से लगभग 400 इकाईयां लघु उद्योग श्रेणी के अंतर्गत काम कर रही है, जिनमें से अधिकांश इकाईयां सालाना लगभग तीन करोड़ रूपए से अधिक का कारोबार कर रही है। बिजनेस समिट में कर्नाटक स्मॉल स्केल इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री बासव राज जवाली, बेलगाम फाउंड्री कलस्टर के उपाध्यक्ष श्री हेमंत लेटे, छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री सुनील मिश्रा, मुख्यमंत्री के विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी श्री विक्रम सिसोदिया सहित बेलगम चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज, कर्नाटक स्मॉल स्केल इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन, बेलगाम डिस्ट्रिक स्मॉल स्केल इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन, बेलगाम फाउंड्री कलस्टर और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फाउंड्रीमेन आदि संस्थानों के अनेक प्रतिनिधि शामिल हुए।