दक्षिण बस्तर को मिली एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात : रेल मंत्री की घोषणा के सात दिनों के भीतर विशाखापटनम-जगदलपुर एक्सप्रेस पहुंची किरंदुल
JOGI EXPRESS
पूरे दक्षिण बस्तर में खुशी की लहर: मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री को फोन कर दिया धन्यवाद
रायपुर, आजादी के सत्तर वर्षों बाद दक्षिण बस्तर को आज एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने से पूरे अंचल में खुशी की लहर छा गई। विशाखापट्नम- जगदलपुर ओवरनाईट एक्सप्रेस आज जगदलपुर से किंरदुल के लिए रवाना होते ही यात्रियों में खुशी देखी गई। उल्लेखनीय है कि रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल के 13 नवम्बर को रायपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री निवास में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने विशाखापट्नम- जगदलपुर ओवरनाईट एक्सप्रेस को किरंदुल तक चलाने का आग्रह किया था। मुख्यमंत्री के आग्रह पर रेल मंत्री ने इस ट्रेन को किरंदुल तक बढ़ाने की घोषणा की थी। रेल मंत्री की घोषणा के एक सप्ताह के भीतर इसे क्रियान्वित कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री के घोषणा के चमत्कारिक क्रियान्वयन पर खुशी जाहिर करते हुए रेलमंत्री मंत्री श्री गोयल को फोन कर धन्यवाद दिया और कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार अपने वादे पर कितनी तत्परता से कार्रवाई करती है, यह उसका एक बेहतरीन उदाहरण है।
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि बस्तर का समग्र विकास राज्य सरकार के साथ केन्द्र सरकार की भी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हाल ही में नीति आयोग ने भी बस्तर के विकास के लिए अलग से कार्य योजना बनाने पर सहमति व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बस्तर के समन्वित विकास के लिए सड़क, रेल, बिजली और संचार जैसी अधोसंरचना के विकास के कार्यों को प्राथमिकता से कर रही है। आज किरंदुल तक एक्सप्रेस टेªन शुरू होने के साथ ही बस्तर के विकास को एक नई गति मिलेगी। उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप और सांसद श्री दिनेश कश्यप ने आज जगदलपुर में विशाखापट्टनम- जगदलपुर ओवरनाईट एक्सप्रेस को हरीझण्डी दिखाकर किरंदुल के लिए रवाना किया।