ग्रामीणों को मिले पक्का मकान – मीना सिंह
JOGI EXPRESS
बिरसिंहपुर पाली – (तपस गुप्ता) मुख्यालय के मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत डोंडका एवं सलैया में विगत दिवस प्रधानमंत्री आवास योजना दिवस गृह प्रवेष कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण तबके के लोगों के लिए अच्छी पहल है। इस योजना के तहत अब ग्रामों में पक्के मकान दिखने लगे है। उन्होने कहा कि पहले कच्चा मकान होने से ग्रामीण जनों को बरसात एवं ठण्डी के दिनो में भारी परेंषानी उठानी पडती थी , लेकिन अब पक्का मकान बन जाने से ग्रामीण जन सुख चैन की नींद सो रहे है। विदित हो कि ग्राम सलैया में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 80 मकान बनने थे जिनमें 60 मकान पूर्ण हो चुके है। इस अवसर पर विधायक मीना सिंह ने फीता काटकर नव निर्मित घर में गृह प्रवेष किया। इस अवसर पर एसडीएम पार्थ जैसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष ऊषा कोल , पाली मंडल अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, भाजपा नेता पवन मिश्रा, अभय शिवहरे, सीईओ प्रिया मरावी, कलेक्टर माल सिंह
पाली ग्रामीण के मंडल अध्यक्ष अर्जुन त्रिपाठी , पवन मिश्रा जीएमहेंद्र सिंह , अभय शिवहरे ,अशोक नायक , अजय प्रताप सिंह , महेश शुक्ला , एवम युवा और वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।