बिना स्क्रीनिंग रिलीज न हो पद्मावती :टी एस सिंह देव
JOGI EXPRESS
रायपुर – नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को चिट्ठी लिखकर माँग की है की पद्मावती फ़िल्म की रिलीज़ बिना स्कीरिंग कर न हो उन्होंने कहा कि जनभावनाओं और क्षेत्रीय समाज की भावनाओं का ख्याल रखा जाए सिहसेव ने ये भी लिखा है कि उन्होंने खुद ये फ़िल्म नही देखी है अपनी चिट्ठी में उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा है कि वे खुद इस फ़िल्म को देखे,फिर कोई फैसला करे। सिंहदेव ने कहा कि अभिव्यक्ति का अधिकार सभी को है लेकिन समाज के प्रति जिम्मेदारी का बोध भी जरूरी है ।कहा जा रहा है कि फ़िल्म में कुछ विवादति सीन है जिसमे जनभावनाए आहत हुई है ।जनभावनाओ का ख्याल रखा जाना चाहिए।