कश्मीर में पाबंदियों पर आज SC सुनाएगा फैसला, अनुच्छेद 370 पर बड़ा दिन
नई दिल्ली
जम्मू-कश्मीर को लेकर आज बड़ा दिन है. अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में लगी पाबंदियों के खिलाफ दायर याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा. इनमें नेताओं के आने-जाने की पाबंदी, इंटरनेट पर बैन समेत आदि की याचिकाएं शामिल हैं. 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाई थी और केंद्र शासित प्रदेश बना दिया था.
कुछ सेवाओं पर मिली थी छूट
बता दें कि बीते दिनों सरकार की ओर से कुछ सेवाओं में छूट दी गई थी. इनमें 40 लाख पोस्टपेड सेवाएं, अस्पतालों में इंटरनेट, धारा 144 में छूट आदि शामिल था. गौरतलब है कि इन याचिकाओं के अलावा सर्वोच्च अदालत में अनुच्छेद 370 को लेकर भी कुछ याचिकाएं दाखिल की गई हैं.