December 5, 2025

अमेरिका-ईरान में तनाव, यूएस के फुटबॉल खिलाड़ी सर्जिन डेस्ट ने छोड़ा कतर

0
football_jpeg.jpg

नई दिल्ली 
अमेरिका और ईरान के बीच चल रहे तनाव की वजह से पश्चिमी एशिया जाने से लोग परहेज कर रहे हैं। भारत ने भी चेतावनी दे चुका है कि ईराक और ईरान जाने से बचें। अमेरिका के फुटबॉलर सर्जिनो डेस्ट ने कतर में चल रहे कैंप को छोड़ने का फैसला किया है। वह कतर छोड़कर नीदरलैंड्स चले गए हैं। डच बॉर्न खिलाड़ी ने यह फैसला तब लिया जब यूएस नैशनल टीम ने कतर में ट्रेनिंग कैंप में जाने का प्लान कैंसल कर दिया। बता दें कि अमेरिका के हमले में बगदाद एयरपोर्ट के पास ईरान के शीर्ष कमांडर सुलेमानी मारे गए थे। इसके बाद ईरान ने बदला लेने की धमकी दी। ट्रंप ने भी कहा था कि वह ईरान में 52 जगहों को निशाना बनाएंगे। इसके बाद बुधवार को ईरान ने अमेरिका में सैन्य अड्डों पर हमला कर दिया और 80 लोगों को मारने का दावा किया। हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि ईरान के हमले में किसी की भी मौत नहीं हुई है। डेस्ट ने कहा कि वह कतर में ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा नहीं ले सकते क्योंकि वह सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं। अक्टूबर में ही डेस्ट ने नीदरलैंड्स की बजाए अमेरिका के लिए खेलने का फैसला किया था। उनके पिता अमेरिकी मूल के हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *