अंतरराज्यीय गुजरात छत्तीसगढ़ युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का शुभारंभ
रायपुर
एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत 15 दिवसीय अंतरराज्यीय गुजरात छत्तीसगढ़ युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का बुधवार को श्रीरावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में शुभारंभ हुआ। श्री रावतपुरा सरकार महाराज के मुख्य आतिथ्य एवं पद्मश्री फूलबासन यादव, राष्ट्रीय नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित रंजनी रजक एवं नेहरू युवा केंद्र संगठन रायपुर के निदेशक त्रिलोकी नाथ मिश्रा की सहभागिता में आयोजित छत्तीसगढ़ युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर गुजरात के प्रतिभागियों ने कांची केरीमा अंगूर कालागीत पर मनमोहक गरबा एवं छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों ने पंथी नृत्य की प्रस्तुति दी। उपनिदेशक श्रीकांत पांडे ने बताया कि 15 दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिभागी एक दूसरे राज्य की कला संस्कृति को साझा करेंगे। नेहरु केंद्र संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर पद्मश्री फूलबासन ने युवाओं को संगठित होने व फल की चिंता किए बगैर कर्म करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर रंजनी रजक ने छत्तीसगढ़ी गीत की सुमधुर प्रस्तुति दी।