November 23, 2024

जरूरत मंद विद्यार्थियों को शिक्षण शुल्क की राशि उपलबध कराई गई

0

रायपुर
जय हरितिमा महिला समिति, कृषक नगर द्वारा नव वर्ष मिलन समारोह मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस.के. पाटील व कार्यक्रम की अध्यक्षता जय हरितिमा महिला समिति की अध्यक्षा सपना पाटील ने की। समिति द्वारा इस वर्ष कृषि महाविद्यालय के पांच मेघावी छात्र-छात्रों को शिक्षण शुल्क की राशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की गई।

जिनमें बी.एस.सी. कृषि प्रथम वर्ष का छात्र हिमांशु कुमार, बी.एस.सी. कृषि द्वितीय वर्ष की छात्रा सिमरन ताम्रकार, बी.एस.सी. कृषि अंतिम वर्ष की छात्रा पुष्पा भक्ता एवं उज्जवल मंडल, तथा एम.एस.सी. कृषि अंतिम वर्ष की छात्रा मोनालिसा मुखर्जी हैं। इनमें से एक छात्र को डॉ. धीरेन्द्र साव डायरेक्टर कर्मा अस्पताल की ओर से छात्रवृत्ति प्रदान किया गया है। छात्र-छात्राओं का चयन उनकी परिवारिक वार्षिक आय व उनके पिछली कक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर लिया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा छात्रों को समिति की ओर से छात्रवृत्ति का चेक भी प्रदाय किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *