दिल्ली-NCR में बढ़ी ठिठुरन, एक हफ्ते तक राहत नहीं, पहाड़ों पर बर्फबारी
नई दिल्ली
पहाड़ों की बर्फबारी ने राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में ऐसी शीतलहर चला दी है कि पारा लुढ़कता ही जा रहा है. आने वाले दिनों में भी मैदानी इलाकों में सर्दी के सितम से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. सोमवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. अधिकतम तापमान 18 डिग्री तक रह सकता है.
रविवार को दिल्लीवालों को कोहरे से जरूर राहत मिली, लेकिन बर्फीली हवाओं ने सर्दी का सितम ऐसा बढ़ाया कि मौसम ने ज्यादातर लोगों को छुट्टी के दिन घर में दुबकने को मजबूर कर दिया. रविवार को देश की राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री रिकॉर्ड दर्ज किया गया. इससे पहले बुधवार को मौसम की सबसे सर्द सुबह थी.
पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी के चलते कई दिनों से कोहरा और शीतलहर का असर उत्तर भारत के मैदानी हिस्सों में दिखाई दे रहा है, जिससे दिल्ली-एनसीआर में ठिठुरन के हालात बने हुए हैं.
साल का आखिरी हफ्ता दिल्लीवालों के लिए मौसम की मुसीबत बढ़ाने वाला ही साबित होने वाला है. सर्दी हर दिन बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में कोहरे और प्रदूषण से भी राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं.