रायपुर : विश्व पर्यटन दिवस : पर्यटन को बढ़ावा देने किये जा रहे प्रयास
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किये जा रहे है। इसके तहत पर्यटन मेले, रोड शो, पर्यटन स्थलों पर सुविधाएं बढ़ाने के साथ युवाओं को एडवेंचर टूरिज्म (साहसिक पर्यटन) के प्रति आकर्षित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। प्रति वर्ष 27 सितम्बर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में कल्चर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आयोजित की गई और वहां पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार के लिए स्टाल लगाया गया।
पर्यटन मंडल के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल चित्रकोट में 13 सितम्बर को पर्यटन मेले का आयोजन किया गया, जिसमें आन्ध्रप्रदेश, महाराष्ट्र तथा पश्चिम बंगाल के टूर ऑपरेटस, ट्रेव्हल एजेंट और होटेलिर्यस को आमंत्रित किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों तथा पर्यटन सुविधाओं की जानकारी प्रदान की गई। इसी तरह से गुजरात के अहमदाबाद में 21 सितम्बर से 26 सितम्बर तक पर्यटन सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसी तरह से रायपुर में 4 और 5 अगस्त को आयोजित पर्यटन सम्मेलन में तेलंगाना और गुजरात राज्य के साथ एक एम.ओ.यू हुआ, जिसमें पर्यटन को बढ़ावा देने एक दूसरे राज्यों में पर्यटन गतिविधियां होंगी और पर्यटन सुविधायें बढ़ायी जायेगी। इसी तरह से युवाओं को पर्यटन के प्रति आकर्षित करने एडवंेचर पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए रायपुर से सरोदा दादर, बारनवापारा, आमाडोब और सिरपुर तक बुलेट बाईक राईडिंग का आयोजन किया गया है।