सहायक कलेक्टर डॉ. नितिन गौड़ ने किया मेडिकल कॉलेज का आकस्मिक निरीक्षण : अनुपस्थित डॉक्टरों के वेतन रोकने के निर्देष
जोगी एक्सप्रेस
अम्बिकापुर कलेक्टर किरण कौशल के मार्गदर्षन में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नोडल अधिकारी एवं सहायक कलेक्टर डॉ. नितिन गौड़ ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल का आज आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉ. अल्का सिंह सहायक प्राध्यापक पैथोलॉजी, डॉ. धमेन्द्र गहवई, सहायक प्राध्यापक एवं डॉ. आषीष गहवई प्रदर्षक को कर्तव्यों से अनुपस्थित पाए जाने पर डॉ. अल्का सिंह का सितम्बर माह में 7 दिवस का तथा डॉ. धमेन्द्र गहवई एवं डॉ. आशीष गहवई का 15-15 दिवस का वेतन रोकने के निर्देष दिए हैं।
उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉ. ए.के. जायसवाल एवं उप अधीक्षक डॉ. व्ही.के. श्रीवास्तव को निर्देषित किया कि समस्त डॉक्टरों को उपलब्ध कराए गए पंजी में प्रतिदिन की मरीजों की ओपीडी संख्या, मरीजों का नाम संधारित करें। कार्य अवधि के दौरान साथ ही समस्त डॉक्टर प्रातः एवं शाम अनिवार्य रूप से वार्डो का भ्रमण कर मरीजों से संवेदनषीलतापूर्वक संवाद कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने निर्देषित किए। उन्होंने कहा कि उक्त निर्देषों का अनुपालन नहीं करने पर संबंधित चिकित्सकों पर नियमानुसार प्रषासनिक कार्यवाही की जाएगी।
इस मौके पर उप अधीक्षक डॉ. व्ही.के. श्रीवास्तव, अस्पताल सलाहकार श्रीमती प्रियंका कुरील सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।