सरकार बनाने पर शिवसेना-कांग्रेस और NCP में सहमति, अब मलाईदार मंत्रालयों पर नजर
मुंबई
महाराष्ट्र में अगले कुछ दिनों में शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के बीच गठबंधन सरकार बनने की संभावना दिख रही है. हालांकि सूत्र बताते हैं कि इन दलों के बीच विभागों को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. कांग्रेस नई सरकार में तीनों दलों के बीच बराबर-बराबर (14-14-14) विभाग बांटे जाने की बात कर रही है. शुक्रवार को मुंबई में शिवसेना के साथ होने वाली बैठक में इस मुद्दे को उठाया जा सकता है. साथ ही एनसीपी की ओर से रोटेशनल मुख्यमंत्री पद के लिए किसी तरह का कोई मुद्दा नहीं उठाया गया है.
शिवसेना शहरी विकास, पीडब्लूडी, गृह, शिक्षा (हायर टेक्निकल, मेडिकल और स्कूल) और ग्रामीण विकास मंत्रालय चाहती है.
एनसीपी को स्पीकर, गृह, वित्त, पीडब्लूडी, जल संसाधन और ग्रामीण विकास मंत्रालय चाहिए.
कांग्रेस स्पीकर, वित्त, ग्रामीण विकास और रेवेन्यू जैसे मंत्रालय चाहती है.