मुंबई रवाना होंगे नेता, आज NCP-कांग्रेस की अलग-अलग बैठक, महाराष्ट्र में बन गई बात?
नई दिल्ली
महाराष्ट्र में सरकार बनने के रास्ते अब खुलते नज़र आ रहे हैं. बीते दिनों से कांग्रेस और एनसीपी के बीच चल रहा बैठकों का दौर आज भी जारी रहेगा. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों पार्टियां जल्द ही शिवसेना के साथ गठबंधन पर फैसला कर सकती हैं. आज की बैठक के बाद नेता मुंबई के लिए रवाना होंगे. शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बार फिर ट्वीट किया और इशारों-इशारों में तंज कस दिया.
महाराष्ट्र में किसी भी पल सरकार: सामना
शिवसेना के मुखपत्र सामना में आज एक बार फिर सरकार बनाने का दावा पेश किया गया है. इसके संपादकीय में लिखा गया है कि राज्य में किसी भी पल सरकार बन सकती है.