October 24, 2024

शहडोल में मुख्यमंत्री ने किया वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं से संवाद

0

मतदाता टाउन हाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन

युवा मोर्चा का कार्यकाल “एक साल बेमिसाल”: प्रमिला


शहडोल। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं सूबे की प्रमुख पार्टी अपनी चुनावी तैयारियों को लेकर और भी गंभीर होती जा रही हैं। वे चुनाव में वोटर्स को लेकर कोई भी गलती नहीं करना चाहती, जिससे कि उनका कोई भी मतदाता पार्टी से विमुख हो। उसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी की युवा मोर्चा की विंग ने युवा मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए और नए युवा मतदाताओं को पार्टी से जोडऩे के लिये युवा टाउन हॉल कार्यक्रम आयोजित

किया। बीजेपी युवा टाउन हॉल कार्यक्रम को इसलिए प्रमुखता से आयोजित किया क्योंकि इस बार पहली बार मतदान करने वाले युवाओं की संख्या 60 लाख हैं और साथ ही 27 वर्ष से कम उम्र के मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 20 लाख है जो चुनाव में किसी भी पार्टी की

सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। युवा मोर्चा टाउन हॉल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयसिंहनगर विधायक श्रीमती प्रमिला सिंह ने कहा कि युवामोर्चा का यह कार्यकाल एतिहासिक कार्यकाल है और लगातार सफल कार्यक्रम कर रहे जिलाध्यक्ष अजय सिंह बघेल और उनकी टीम को शुभकामनाएं दी, उनके इस कार्यकाल को एक साल बेमिसाल का नाम दिया।
युवा मतदाता है हनुमान


भारतीय जनता युवा मोर्चा की नवयुवक मतदाता टाऊन हाल कार्यक्रम रविवार को युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पाण्डेय के नेतृत्व में मानस भवन में आयोजित किया गया, युवा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी विनय केवट ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कान्फ्रेंसिंग में युवाओं सहित क्षेत्र के मतदाता मौजूद रहे। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय सिंह बघेल ने कहा कि युवा मतदाता हनुमान की तरह है जो बिना लक्ष्य को प्राप्त किए नहीं रुकते। उन्होनें उदाहरण देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश इकलौता ऐसा प्रदेश है जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने युवा मोर्चा से अपना सफर शुरू करते हुए आज पार्टी के शीर्ष स्तर तक पहुंच गए हैं। श्री बघेल ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के 1 वर्ष के कार्यकाल में लगातार युवामोर्चा ने समाज में रचनात्मक एवं

सृजनात्मक कार्याे को बढ़ावा दिया है, जिसमें 2 अक्टूबर 2017 को गांधी जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी स्वच्छता संदेश यात्रा निकाली गई थी, उसके पश्चात 23 जनवरी 2018 को पं. दीनदयाल अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 20 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की और शहडोल संभाग में शहडोल जिला अव्वल नंबर पर रहा, उसके पश्चात चलो पंचायत अभियान में शहडोल जिले की 391 पंचायतों एवं 123 वार्डों में युवा मोर्चा की स्पेशल-11 कार्यकारणी का गठन किया गया और चलो पंचायत अभियान की सफल बैठक का कार्यक्रम संपन्न हुआ, उसके पश्चात प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पाण्डेय के आगमन पर विशाल बाईक रैली का आयोजन शहडोल में किया गया और आज शहडोल जिले की तीनों विधानसभाओं में रविवार को नवमतदाता युवा टाउन हॉल का कार्यक्रम संपन्न हुआ।


वंदे मातरम से शुरू हुआ कार्यक्रम
टाउन हॉल कार्यक्र में समारोह पूर्वक मनाया गया, इस मौके पर मौजूद पदाधिकारियों द्वारा वंदे मातरम गीत का गायन किया गया एवं कैसा हो मेरा समृद्ध मध्यप्रदेश विषय पर युवाओं से उनके सुझाव लिए गये, इस पूरे कार्यक्रम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं से संवाद किया, जिसमें युवाओं के लिए केन्द्र व प्रदेश द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में उन्हें अवगत कराया गया और आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराये और मध्यप्रदेश में चौथी बार पुन: भारतीय जनता पार्टी की सरकार भारी बहुमत के साथ बने, ऐसा संकल्प युवाओं को दिलाया गया, अधिक से अधिक युवा आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने मतों का प्रयोग करें एवं मताधिकार के महत्व की जानकारी दी।
ये रहे कार्यक्रम में मौजूद
युवा टाउन हॉल कार्यक्रम जिले के ब्यौहारी विधानसभा का कार्यक्रम सहारा भवन ब्यौहारी में, जयसिंहनगर विधानसभा का कार्यक्रम मानस भवन शहडोल में एवं जैतपुर विधानसभा का कार्यक्रम सृजाश्री पैलेस बुढ़ार में संपन्न हुआ। संभागीय मुख्यालय शहडोल में युवा मोर्चा का प्रमुख कार्यक्रम में जयसिंहनगर विधायक प्रमिला सिंह एवं अमिता चपरा, नपाध्यक्ष उर्मिला कटारे, प्रकाश जगवानी, कमल प्रताप सिंह, सुदीप शुक्ला, धर्मेन्द्र सिंह बघेल (मीनू), नरेन्द्र तिवारी, शक्ति लक्ष्कार, अभिदीप सोनी, राहुल सिंह, राहुल द्विवेदी, हिमांशु गुप्ता, विक्रम सिंह, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, ब्रजेन्द्र सिंह, ब्रजेन्द्र वर्मन, ब्रजेन्द्र पटेल, राकेश कोल, डॉ. रामप्रकाश तिवारी, अमित मिश्रा, रविन्द्र जायसवाल, विभव पाण्डेय, स्वप्रिल गुप्ता, मौसम सोनवानी, धीरू मिश्रा, सुदीप मिश्रा, कृष्णा सराफ, विनोद गुप्ता, शक्ति शुक्ला सहित क्षेत्र में हुए सभी विधानसभा क्षेत्र में हुए युवा टाउन हॉल कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं एवं नवमतदाताओं ने अपनी सहभागिता दी।

शहडोल से जोगी एक्सप्रेस के लिए

विनय केवट की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *