November 23, 2024

जोगी कांग्रेस को छोड़कर देवराज भाट एवं ओंकार धनगर चले कांग्रेस के साथ

0

रायपुर,नवनियुक्त युवा जनता कांग्रेस के प्रदेश सचिव  देवराज भाट एवं प्रदेश सचिव  ओंकार धनगर ने आज अपने पद व पार्टी की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे संयुक्त प्रदेश महासचिव  विनोद तिवारी के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया

देवराज भाट एवं ओंकार धनगर ने बताया की युवा जनता कांग्रेस के अध्यक्ष विनोद तिवारी के पार्टी छोड़ने के बाद युवा जनता कांग्रेस के पद से हम ने इस्तीफ़ा दे दिया था किंतु पुनः उन्हें प्रदेश पदाधिकारी नियुक्त किया गया है हाल में युवा जनता कांग्रेस द्वारा जारी सूची में पुनः देवराज भाट और ओंकार धनगर को प्रदेश सचिव बनाया गया है नवनियुक्त पदाधिकारियों ने बताया हम लोग विनोद तिवारी जी के समर्थन में युवा जनता कांग्रेस का पद पूर्व में ही छोड़ चुके है किंतु जनता कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा बार बार पार्टी में वापस आने को कहा जाता रहा है मना करने के बावजूद हमे प्रदेश सचिव बना दिया गया है देवराज एवं ओंकार ने कहा कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का गठन जिस उद्देश्य के साथ किया गया था उस उद्देश्य से पार्टी भटक गई जनता कांग्रेस में फ़ैसले नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पे थोपे जाते है किसी का कोई मान सम्मान नही करते बल्कि अपमान किया जाता है पार्टी मे किसी की कोई सुनवाई नही है ये सिर्फ़ नाम के लिये पार्टी है जिसका एक बड़ा उदाहरण देख ले की जो पार्टी 90 विधानसभा में चुनाव लड़ने की बात कर रही थी कहते थे की छत्तीसगढ़ के फ़ैसले छत्तीसगढ़ में होंगे किंतु अब वो मात्र 55 सीट में लड़ रहे है अपने ही पार्टी के 35 लोगों का गला घोट दिया अपने स्वार्थ के लिये बिना कोर कमेटी शहर ज़िला अध्यक्षों प्रत्याशियों के सहमति के बिना एकतरफ़ा निर्णय लिया गया है इनकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है

अजीत जोगी ने डॉक्टर रमन सिंह के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ने का ऐलान किया था अब कहते है की बहन मायावती ने मना कर दिया तो अब रमन सिंह के ख़िलाफ़ चुनाव नही लड़ेंगे कल तक छत्तीसगढ़ के फ़ैसले छत्तीसगढ़ में करने की बात करने वाले अपने चुनाव लड़ने का फ़ैसल भी मायावती के कहने पे ले रहे है तो छत्तीसगढ़ के लिये क्या करेंगे इसी बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है की ये लोग छत्तीसगढ़ के भोले भले लोगों की भावनाओं से कैसे खेल रहे है

अमित जोगी भाजपा की बी टीम के रूप में काम कर रहे है छत्तीसगढ़ के महिला मज़दूर युवा किसान के भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे है अपने स्वार्थ सिद्धि के लिये किसी भी हद तक जा सकते है ये पार्टी सिर्फ़ दो लोगों की बंधक बन कर रह गई है पार्टी में वरिष्ठो का अपमान भी किया जाता है

ऐसी पार्टी ऐसा परिवार पूरे देश में कही देखने को नही मिलेगा जैसा इनका हाल है स्वयं अजीत जोगी अमित जोगी जनता कांग्रेस में है बहु ऋचा जोगी को बसपा मे भेज दिया है
रेणु जोगी को कांग्रेस में रखा है कुल मिला कर इनका छत्तीसगढ़ से कोई सरोकार नही इन्हें सिर्फ़ अपने स्वार्थ सिद्धि से मतलब है वरना ये लोग ऐसा नही करते पर जनता इनके हंथकंडो को अच्छी तरह से समझ रही है इस बार के चुनाव मे जनता इन्हें सबक़ सिखायेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *