November 23, 2024

जोगी एक्सप्रेस की खबर पर लगी मुहर, लखन लाल ही अब लड़ेंगे निर्दलीय विधानसभा चुनाव

0

 

मनेंद्रगढ़,   भाजपा के नेता व अब बागियों में शुमार लखन लाल श्रीवास्तव ने आज प्रेसवार्ता में पार्टी से त्यागपत्र देते हुए निर्दलीय छेत्र की मेजबानी करेंगे,भाजपा में बागियों की बगावत का सिलसिला रुकने का नाम ही नही ले रहा, प्रदेश भर में कार्यकर्ताओं की पार्टी छोड़ने की होड़ मची हुई है, ताजा मामला मनेंद्रगढ़ विधानसभा के भाजपा के क़द्दावर नेता माने जाने वाले किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव से जुड़ा हुआ है। मनेंद्रगढ़ विधानसभा में साफ सुथरी व दमदार छवि रखने वाले लखनलाल श्रीवास्तव को पार्टी ने उपेक्षा करते हुए जब मनेंद्रगढ़ विधानसभा छेत्र से टिकट वितरण कर अपने ही क़द्दावर व सब से शसक्त माने जाने वालों को दरकिनार किया तो निश्चय ही अच्छी छवि रखने वालों ने पार्टी का साथ छोड़ दिया मनेंद्रगढ़ से अपनी अच्छी छवि को देखते हुए और जनता की राय शुमारी के बाद आज अंततः लखनलाल श्रीवास्तव ने इस्तीफा दे ही दिया श्रीवास्तव अब निर्दलीय उम्मीदवार की हैसियत से चुनाव मैदान में होंगे जिससे उनका सीधा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस से होगा, परंतू यह बात भी गौरतलब रहे कि श्री श्रीवास्तव की छवि शहरी छेत्रो से लेकर ग्रमीण अंचलो में काफी ज़्यादा है। जिसका अच्छा परिणाम श्री श्रीवास्त को मिल सकता है।बैरेहाल अब देखना यह है कि श्री श्रीवास्तव चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार हो कर विजय श्री अपने पाले में लाते है या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *