November 23, 2024

कांग्रेस की माओवादियों से सहानुभूति किसी से छुपी नहीं है : प्रकाश जावड़ेकर

0

रायपुर । प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ रही है । और चौथी बार भी सरकार बनाएगी । पहले गली से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस हुआ करती थी । अब केवल चार राज्यों में बची है । भाजपा तक केवल छह राज्यों में हुआ करती थी अब 19 में है । यह बदलाव इसलिए क्योंकि लोगों को यह समझ आ गया है कि उन्हें केवल झुनझुना दिखाया जा रहा है । एक गरीब की आकांक्षा यही होती है कि उसके बच्चे अच्छे स्कूल में पढ़े । राजीव गांधी कहते थे कि मंजन 100 रुपये भेजता हूं तो केवल 15 मिलता है , लेकिन अब हाल यह कि मोदी जी या रमन जी 100 रुपये भेजते हैं तो 100 का 100 लोगों तक पहुंच रही है । मनरेगा में भी लोगों को काम मिल है । आज महिलाओं में जागरूकता बढ़ती जा रही है । खेती उत्पादन में बढ़ोत्तरी हो रही है । धान का मूल्य बढ़ा है । गरीबों को शौचालय मिली, अच्छी शिक्षा भी मिली यही सब कारण है । मछली का उत्पादन, खाद्यान्य उत्पादन, शिक्षा में वृद्धि, विद्युत में वृद्धि ये चौ तरफा विकास रखने वाले लोग आज बाजेपी के पक्ष में हैं । प्रकाश ने शहीदों को श्रंद्धाजलि भी दी । जब cg की स्थापना हुई तो नक्सल वाद चरम सीमा पर था । आज यह एक तिहाई रह गया है । जनता हमारे साथ आई है । पिछले पांच सालों में 350मवाओड़ियों को मार गिराया गया है। 5 हज़ार नक्सलियों ने सरेंडर किया । कितने गिरफ्तार हैं ।माओवादियों को पॉकेट में कांग्रेस के नेताओं के फ़ोन मिलते हैं । आने वाले 3 से 4 साल में पूरा खात्मा कर दिया जाएगा । कांग्रेस दो मुह से बात करती है। उनकी माओवादियों से सहानभूति किसी से छुपी नही है । मैं बस्तर से रिव्यू लेकर आया हु इस बार हम कुल 12 सीटों पर आ रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *