हार की आशंका से घबराए सेनापति की सेना जैसी है भाजपा की सूची – आप
14 विधायकों व मंत्री का टिकिट काटना विकास के दावों की पोल खोलने वाला
परिवारवाद , आपराधिक रेकार्ड वालों से सजी है भाजपा की चुनावी सेना
रायपुर l विधानसभा चुनाव 2018 के लिए जारी 78 भाजपा प्रत्यशियो की सूची हार की आशंका से घबराए सेनापति की सेना जैसी है जिसमें जातिवाद के दबाव में प्रत्याशी चयन की झलक है आम आदमी पार्टी की ओर से सूची पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी प्रवक्ता रवि मानव ने उक्त बातें कहीं उन्होंने आगे कहा कि सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली भाजपा ने समाज के अनेक वर्गों को टिकट की दौड़ से बाहर रखा है वहीं दूसरी तरफ़ जाति वाद के सामने झुकते हुए योग्यता को दरकिनार भी किया l कांग्रेस पर परिवार वाद का आरोप लगाने वालों ने आज दुर्ग , कोरबा तथा कुछ अन्य स्थानों पर बड़े नेताओं के परिवार के सदस्यों को उपकृत करने का काम किया है l श्री मानव ने 14 विधायकों व मंत्री का टिकट काटे जाने पर चुटकी लेते हुए कहा कि अगर भाजपा ने विकास की गंगा बहायी है तो इन 15 भागीरथीयों को चुनावी मैदान में उतारने से भाजपा क्यों घबरा गई l उन्होंने यह भी कहा कि 78 उम्मीदवारों की सूची देखकर यह साफ़ समझ में आ रहा है कि भाजपा आज हर मोर्चे पर विफल हो गई है और चौथी बार सत्ता पाने के लोभ में कुछ भी करने पर आमादा है जो अनेक आपराधिक प्रकरण में संबद्ध उम्मीदवारों का नाम देखने पर पता चलता है वो चाहे देवलाल दुग्गा हो या लाल महेंद्र सिंह टेकाम हो l सत्ता हाथ से जाने का खतरा भाँपते हुए दबाव में लिया गया निर्णय पार्टी के ज़मीनी कार्यकर्ताओं का भी मनोबल तोड़ने वाला है l उन्होंने इस बात को पुनः दोहराया कि आम आदमी पार्टी ने अपने व्यवस्था परिवर्तन के संकल्प को पूरा करने प्रत्याशी चयन पर विशेष सावधानी बरती थी l