पत्रकार मित्र ग्रुप ने किया दुर्गोत्सव समिति का सम्मान
*गरिमामय माहौल में कार्यक्रम सम्पन्न*
बिरसिंहपुर पाली – (तपस गुप्ता)शारदीय नवरात्र पर्व के दौरान नगरपालिका क्षेत्र के 15 वार्ड में स्थापित दुर्गोत्सव समिति पदाधिकारियों का सम्मान मीडिया मित्र ग्रुप पाली के द्वारा प्रकाश चौक में बड़े भव्यता के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पत्रकार मित्र क्लब के संयोजक प्रदीप त्रिपाठी दीपू व सदस्य पूरन वर्मन हेमंत तिवारी विवेक सराफ दयादर्शन वासवानी सरताज खान फैज मोहम्मद के द्वारा माता बिरासनी के चित्रपट के समीप दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में पाली नगर पालिका क्षेत्र के 15 वार्ड में स्थापित मां दुर्गा प्रतिमा के आयोजन समिति के सदस्य एवं शहर के संभ्रांत नागरिक व्यापारी बंधुओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया तत्पश्चात सभी समितियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम में मीडिया मित्र ग्रुप के द्वारा प्रथम पुरस्कार मां काली उत्सव समिति सगरा तालाब के पास पाली द्वितीय पुरस्कार सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड तृतीय पुरस्कार रेलवे
कॉलोनी दुर्गोत्सव समिति को प्रदान किया गया इसके अलावा अन्य समितियों को पंडाल साज-सज्जा, भंडारा, साफ सफाई, शांति व्यवस्था आदि के लिए के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यापारी संघ के अध्यक्ष विमल अग्रवाल ने मीडिया मित्र ग्रुप को बधाई दी व कार्यक्रम को अनूठी पहल बताया। श्री अग्रवाल ने कहा कि यह परंपरा आगामी भविष्य में चलता रहे उसका प्रयास होता रहना चाहिए। नगर के प्रतिष्ठित वरिष्ठ व्यवसायी ओम प्रकाश गुप्ता लाला भैया ने कहा कि यह पत्रकार भाइयों द्वारा आयोजित कार्यक्रम नगर को नई दिशा प्रदान करता है। युवा समाजसेवी दिलीप पांडे ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे आयोजन करते रहने की अपील की। नगर के युवा अधिवक्ता बृजेश उपाध्याय ने पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को अभिनव पहल बताते हुए कहा कि पत्रकार भाइयों के द्वारा किया गया यह आयोजन नगर में नई दिशा का संचार करेगा। कार्यक्रम में नगर के सभी सम्मानित व्यापारी भाई समाजसेवी नगर के प्रबुद्ध नागरिक सभी दुर्गा समितियों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन युवा अधिवक्ता विद्यादर्शन वासवानी व आभार प्रदर्शन कार्यक्रम संयोजक पत्रकार दीपू त्रिपाठी युवा समाजसेवी जितेंद्र जगवानी ने किया।