आचार संहिता उल्लंघन, वाट्सअप ग्रुप एडमिन को नोटिस जारी
सांकेतिक फोटो
फोटो क्रेडिट बाय :गूगल
रायपुर ।विधानसभा निर्वाचन के लिए लागू आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के मामले में वाट्सअप के एक ग्रुप एडमिन को नोटिस जारी की गई है। नोटिस का जबाव तीन दिनों में मांगा गया है, समय सीमा में और संतोषप्रद जबाव नहीं मिलने पर संबंधित के विरुद्ध आई.टी. अधिनियम 2000 के तहत वैधानिक कार्रवाई करने को कहा गया है।
गौरतलब है कि रायपुर के जिला निर्वाचन कार्यालय में बनाए गए शिकायत सेल के प्रभारी और डिप्टी कलेक्टर राजीव पाण्डेय की ओर से रायपुर के संदीप श्रीवास, मोबाइल नंबर 9300411234 को इस संबंध में जारी नोटिस में कहा गया है कि आपके मोबाइल नंबर से 19 अक्टूबर को रात्रि 8ः15 बजे एक वाट्सअप ग्रुप में बहुत से प्रशासनिक अधिकारियों को बगैर उनकी अनुमति के उस ग्रुप में जोड़ा गया। उस वाट्सअप ग्रुप की डी.पी. में एक राजनीतिक दल विशेष का चुनाव चिन्ह प्रदर्शित किया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों को उनकी अनुमति के बगैर ग्रुप में जोड़कर आदर्श आचरण संहिता और आई.टी.अधिनियम 2000 के प्रावधानों का उल्लंघन किया गया है। तीन दिवस के भीतर संतोषप्रद जबाव नहीं देने पर एक पक्षीय वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।