October 26, 2024

आप की झाडू चलाओ यात्रा का दूसरा दिन,सरकारी जमीन पर मंत्री ने बनाया रिसोर्ट- अलका लांबा

0

बस्तर के किसानों को मजदूर बनाने पर मजबूर कर रही है सरकार- गोपाल राय

सरकारी खदानों को बंद कर प्राइवेट कंपनियों को दिया जा रहा है- संजय सिंह

रायपुर ,आम आदमी पार्टी की झाड़ू चलाओ भ्रष्टाचार भगाओ यात्रा का आज दूसरा दिन है कैबिनेट मंत्री ने चित्रकोट और सुकमा में जनसभा की तो अलका लांबा ने रायपुर पश्चिम और दक्षिण के मंत्रियों पर जमकर हमला किया वहीं चिरमिरी में राज्यसभा सांसद संजय सिंह और डाक्टर सुशील गुप्ता ने रायगढ़ की धरती से सरकार की 15 साल की नाकामी गिनाईं ।चित्रकोट और सुकमा में मंत्री गोपाल राय ने सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा की बस्तर के

किसानों को सरकार ने मजदूर बनने पर मजबूर कर दिया है लोंडीगुड़ा में टाटा ने प्लांट लगाने के लिए जमीन का अधिग्रहण तो कर लिया लेकिन प्लांट आज तक नहीं लगा वहीं दूसरी तरफ पीएम ने एसआर प्लांट भूमि पूजन किया था पर क्या हुआ आज भी जस की तस की स्थिति में हैदिल्ली  विधायका अलका लांबा  ने रायपुर दक्षिण के प्रत्याशी मुन्ना बिसेन और रायपुर पश्चिम के उम्मीरवार के समर्थन जनसभाएं की । अलका लांबा ने लोगों को संबोधित करते हुए

 

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल हमला बोलते हुए कहा कि मंत्री जी ने तो सरकारी जमीन पर रिसोर्ट ही बना डाला । वहीं रायपुर पश्चिम में सभा को संबोधित करते हुए मंत्री राजेश मूढत पर आरोप लगाया की पूरे छत्तीसगढ़ में सड़कों पर घटिया निर्माण कराया जा रहा है ।राज्यसभा सांसद सिंह ने चिरमिरी में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की प्राइवेट कंपनियों से सैंटिग हो रखी है इसी लिए सरकारी खदानों को बंद कर प्राइवेट कंपनी को ठेका दिये जा रहे हैं साथ ही

ये भी कहा कि यहां की लोगों को खदानों में काम नहीं दिया जा रहा है जिसकी वजह से लोग यहां से पलायन कर रहे हैंवहीं दूसरी तरफ चिरमिरी की सभा में राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी हमारी सरकार बनने पर दिल्ली की तर्ज पर बिजली का बिल आधा किया जाएगा एवं हर दो पंचयात पर हाईस्कूल बनाया जाएगा ताकि हर गरीबों के बच्चे भी आईएएस, इंजीनियर और डाक्टर बन सकें ।रायगढ़ में आप के राज्यसभा सांसद डाक्टर सुशील

गुप्ता ने रायगढ़ के उम्मीवार सभा में सभा को संबोधित करते हुए कि आदिवासियों की जमीनों पर जो कब्जा करी रही हैं उससे हमारी सरकार बनते ही निजात दिलाई जाएगी साथ ही लोगों को ये भी भरोसा दिलाया कि रीवा बिलासपुर ट्रेनको झारसगुड़ा चलाया जाएगा ताकि यहां के लोगों को बिलासपुर आने जाने में आसानी हो सके ।प्रदेश की ज्वलंत समस्याओं से जनता का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा-कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे सीडी-सीडी का खेल लेकिन इस बार जनता कांग्रेस-भाजपा का खेल समक्ष चुकी है छत्तीसगढ़ की जनता इस बार ईमानदार सरकार बनाने जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *