मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सिम्स पहुंचे स्वीप आईकॉन अभिनेता अखिलेश पांडे
बिलासपुर ,इन दिनों विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं उसी अभियान के तहत बिलासपुर जिले के स्वीप आईकॉन अभिनेता अखिलेश पांडे लगातार अलग अलग जगह पर रोज मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पहुंच रहे हैं इसी तारतम्य में आज अखिलेश सिम्स पहुंचे और डॉक्टरों से मुलाकात कर मतदान करने की अपील की इस दौरान बहुत से डॉक्टरों ने अखिलेश के
साथ मिलकर खुशी जताई और कहा की हम मतदान अवश्य करेंगे जब हमने अखिलेश से उनके इस अभियान के बारे में पूछा तब उन्होंने कहा कि कलेक्टर महोदय के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए उन्हें जो कार्य सौंपा गया है वह उसे पूरी तन्मयता से कर रहे हैं और कोई भी वर्ग और समुदाय छूट ना जाए इसलिए वह रोज एक अलग जगह पर जाकर मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं अखिलेश ने बताया बिलासपुर राज्य का पहला ऐसा जिला है जिसने मतदान जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत 210000 से ज्यादा शपथ पत्र भरकर विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है और उन्हें इस बात की खुशी है कि वह इस अभियान से जुड़े हुए हैं और नए-नए तरीकों से वह लगातार मतदाताओं को आने वाले समय में भी जागरुक करते रहेंगे अखिलेश ने बताया की स्वीप की प्रभारी फरिहा आलम सिद्दीकी इस कार्यक्रम को लेकर बहुत गंभीर हैं और लगातार उन्हें नए नए तरीकों से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रेरित करती रहती हैं अखिलेश ने बताया कि उनका यह अभियान लगातार जारी रहेगा