रायपुर प्रेस क्लब में कल आयोजित होगा स्वच्छता अभियान, कमिश्नर और महापौर होंगे मौजूद
रायपुर, प्रेस क्लब ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी है कि कल दिनांक02,10,2018 को सुबह 7:30 से सफाई अभियान की शुरुवात की जा रही जिसमे नगर पालिका निगम आयुक्त रजत बंसल व महापौर प्रमोद दुबे स्वच्छता कार्यक्रम में शिरकत करेंगे साथ ही कृष्णा पब्लिक स्कूल के प्रचार्य व हिंदुस्तान स्काउट गाइड के प्रदेश आयुक्त डॉ. राकेश मिश्रा स्कूल के बच्चो के साथ उपस्थित रहेंगे, स्वच्छता क्यू जरूरी है, इस पर भी चर्चा की जाएगी, आइए जानते है स्वच्छता से जुड़ी कुछ आसान सी बातों को,स्वच्छता एक ऐसा कार्य है जो हमें दबाव में नही करना चाहिये। बल्कि ये एक अच्छी आदत और स्वस्थ तरीका है हमारे अच्छे स्वस्थ जीवन के लिये। अच्छे स्वास्थ्य के लिये सभी प्रकार की स्वच्छता बहुत जरुरी है चाहे वो व्यक्तिगत हो, अपने आसपास की, पर्यावरण की, पालतु जानवरों की या काम करने की जगह (स्कूल, कॉलेज आदि) हो। हम सभी को निहायत जागरुक होना चाहिये कि कैसे अपने रोजमर्रा के जीवन में स्वच्छता को बनाये रखना है। अपनी आदत में साफ-सफाई को शामिल करना बहुत आसान है। हमें स्वच्छता से कभी समझौता नहीं करना चाहिये, ये जीवन में पानी और खाने की तरह ही आवश्यक है। इसमें बचपन से ही कुशल होना चाहिये जिसकी शुरुआत केवल हर अभिभावक के द्वारा हो सकती है पहली और सबसे बड़ी जिम्मेदारी है के रुप में।
इस स्वच्छता अभियान में प्रेस क्लब ने सभी से आग्रह किया है कि इस अभियान में जुड़ कर समाज को एक नया संदेश देने मे योगदान दे।