सीमेंट प्लांट के प्रदूषण से ग्रामीणों में आक्रोश
रायपुर । न्युवोको विस्टास कार्प लिमिटेड ग्राम असरमेटा जिला जांजगीर में सीमेंट प्लांट संचालित है। जिसके प्रदूषण का स्तर मानक स्तर से ज्यादा है। 20 मेगावाट केप्टिव कोल बेस्ट पावर प्लांट खोलने की योजना भी बनाई गई है। जिसके लिए असंवैधानिक तरीके से एनओसी लेने की तैयारी है। इस संबंध में 26 जून 2018 को ग्रामवासियों और सरपंच ग्राम परसदा, मुलमुला और अर्जुनी ने विरोध किया है और संबंधित विभागों को शिकायत की गई है। सुनवाई नहीं होने पर 5 सितंबर को प्रधानमंत्री को भी शिकायत पत्र भेजा गया है। ये बातें सरपंच मुलमुला उपेन्द्र सिंह, सरपंच अर्जुनी के प्रतिनिधि जितेंद्र वर्मा और पंच प्रतिनिधि राघवेंद्र ठाकुर ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों की ओर से ग्रामसभा में प्रस्ताव पारित कर सीमेंट प्लांट और शासन को भेजा गया है।