भाजपा राज में कला और कलाकारों की कोई कीमत नहीं – सीमा कौशिक
करीना के एक ठुमके में करोड़ो कुर्बान
कबीर गाथा गाने वाले पदमश्री को नहीं मिला एक मकान
भारत शासन देती हैं सम्मान, छ0ग0 शासन करती हैं अपमान
नहीं रखा गया छ0ग0 में पदमश्री का मान
रायपुर,जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) महिला विभाग की प्रदेश अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ की स्वर कोकिला, ख्याति प्राप्त लोक गायिका श्रीमती सीमा कौशिक ने पदम्श्री भारती बंधु के मकान को तोड़ने के बाद व्यवस्थापन पर मांग के बावजूद बीएसयूपी योजना के अंतर्गत मकान आबंटित करने पर सवाल खड़ा करते हुए कहा छ0ग0 राज्य के शान और महापुरूष कबीर जी के गाथा को देश और दुनिया में पहुंचाने वाले व्यक्तित्व को भारत शासन की ओर से महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा पदमश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाता हैं ऐसे व्यक्तित्व को छ0ग0 राज्य में अपमान किया जाना घोर निंदनीय हैं। यह मात्र भारती बंधु का अपमान नहीं हैं बल्कि छ0ग0 के उन सभी कलाकारों का अपमान हैं जो विपरीत परिस्थितियों के बाद भी छ.ग. की कला और संस्कृति को पहचान दिला रहें हैं। श्रीमती सीमा कौशिक ने कहा भारत शासन का यह कैसा सम्मान हैं? पदम्श्री से सम्मानित कलाकार को सरकार बेघर कर एक अच्छा सा मकान मुहैया नहीं कर सकती हैं तो आम, गरीब, मजदूर, किसानों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता हैं, जबकि भारती बंधु ने माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर अपनी पीड़ा बताई थी और एक मकान की मांग की थी। श्रीमती सीमा कौशिक ने कहा भाजपा राज में कला और कलाकारों की कोई कीमत नहीं हैं, यहां पर फिल्म अभिनेत्री करीना के एक ठुमके पर करोड़ों कुर्बान कर दिया जाता हैं पर पदमश्री कलाकार को एक मकान नहीं मिलता हैं। श्रीमती सीमा कौशिक ने माननीय मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह को पत्र लिखकर मांग की हैं कि भारती बंधु का मान-सम्मान करते हुए उन्हें सम्मानजनक मकान आंबटित करते हुए व्यवस्थापन किया जाए अन्यथा छ0ग0 के कलाकार सड़क पर आकर अपने मान सम्मान और स्वाभिमान के लिए आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। उपरोक्त जानकारी प्रेस समाचार के माध्यम से जेसीसी प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक ने दी हैं।