रायपुर में मनोपचार मेमोरी क्लिनिक का शुभारंभ
रायपुर – आज विश्व अलजाइमर्स डे पर शहर के मनोपचार केन्द्र में मनोपचार मेमोरी क्लिनिक का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि माननीय श्री रमेश नैयर वरिस्ट पत्रकार एवं संपादक उपस्थित रहे । मनोपचार मेमोरी क्लिनिक का उद्घाटन के समय संचालक डॉ. श्रीमती सोनल शुक्ला , डॉ प्रकाश नारायण शुक्ला व सीनियर साईकोलॉजिस्ट मनोज पाण्डेय उपस्थित थे। दवा कम्पनी के प्रतिनिधी सत्यनारायण मिस्त्री व जानेन्द्र राहगडाले फार्माद्ध ने बताया कि इस संस्था का प्रमुख उद्देश्य समाज के उन लोगो को इस मेमोरी क्लिनिक तक पहुचाना है जो भूलने की बीमारी जिसे डिमेंशिा कहते है जो कि यह एक बुढापे की बीमारी है। जिससे 60 वर्ष के अधिक आयु के व्यक्ति की
मस्तिष्क की कोशिकाएं धीरे-धीरे नष्ट होने लगती है और व्यक्ति की याददास्त कमजोर होने लगती है। और कुछ वर्षो के बादा व्यक्ति सब कुछ भुलने लगता है, उनके जीवन स्तर में काफी गिरावट आने लगती है फलस्वरूप पुरा परिवार इससे प्रभावित होता है।
मेमोरी क्लिनिक के संचालक डॉ. सोनल शुक्ला व डॉ प्रकाश नारायण शुक्ला के सीनियर सीटिजन वेलफेयर सोसायटी रायपुर को संबोधित करते हुये बताया कि अगर व्यक्ति स्वयं को प्रतिदिन कार्यो में व्यस्थ रखते है। सही खान-पान
व योग पे ध्यान दे तो ये बीमारी से बचा जा सकता है। इन्होने यह बताया कि भारत के करीब 40 लाख व्यक्ति अलजाइमर रोग से पीडित है । इनमे से सिर्फ 2.5 लाख लोग ही किसी तरह के इलाज में है बाकी अज्ञानतावश इसे बुढापे का प्राबल्म मानते है। बुढापे में याददास्त का कमजोर होना समान्य नही है। ये डिमेशिंया भी हो सकता है। जल्दी ही किसी मनोचिकित्सक से व न्युरोलॉजिस्ट से सलाह ले तो काफी हद तक बीमारी को कन्ट्रोल किया जा सकता है।
अस्पताल का पता : मनोपचार मेमोरी क्लिनिक, राज कुमार कालेज के सामने रायपुर