November 26, 2024

प्रेस क्लब रायपुर के कार्यक्रम रूबरू में मिसेस इंडिया नीलम शर्मा और मिस इंडिया महक रावल का सम्मान

0

रायपुर । रायपुर निवासी मिसेस इंडिया का खिताब जीतचुकी  नीलम शर्मा और मिस इंडिया महक रावल प्रेस क्लब के रूबरू कार्यक्रम में शामिल हुई। प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू आम्बेडारे, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष केके शर्मा और पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष बृजेश चौबे ने मिसेज इंडिया नीलम शर्मा और मिस इंडिया महक रावल दोनों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया और स्मृति चिन्ह प्रदान की। प्रेस क्लब के रूबरू कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि कलकत्ता निवासी फैशन

डिजाइनर मैगी मैडम एक वर्ष पूर्व छग आई थी। गुजराती समाज के एक कार्यक्रम में उनसे मुलाकात हुई थी। वे हमसे आकर्षित हुई और प्रतियोगिता में भाग लेन की प्रेरणा दी। उनके मार्गदर्शन में सारी चीजें सीखी उन्होंने बड़े अच्छे से बताया कि कैसे और क्या-क्या तैयारी के साथ हम कम्पटीशन में उतरे। महक रावल ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए आगे बढऩा चाहती हैं उन्होंने कहा कि बेटियां जो चाहती है वह हमें मिले। उन्होंने पैरेंट्स से भी कहा कि

सभी को अपने बच्चों को मौका देना चाहिए । दोनों सेलिब्रिटीज ने बताया कि ऐसेे प्रतियोगिता में भाग लेने से उनकी पढ़ाई और निजी जीवन में किसी भी प्रकार की कोई भी व्यवधान उत्पन्न नहीं होता है । उन्होंने बताया कि घर का भी और परिवार का भी सहयोग इस कार्यक्रम में बहुत अच्छा मिला है। मैगी मैडम ने कहा कि प्रतियोगिता में लगभग 2 हजार लोग शामिल हुए थे। उसमें इन दोनों का विजेता बनना छग का गौरव है। प्रतियोगिता में तीन दिन पारिवारिक

शोक और किसी अन्य कारण से 40 प्रतिशत अंक समाप्त होने के बाद केवल 60 प्रतिशत की बची प्रतियोगिता में भाग लेकर इन्होंने यह खिताब जीता है। छग में काफी संभावनाएं है और अभी रायपुर सबसे टॉप पर है। इस अवसर पर प्रेस क्लब के अतिरिक्त सिंधी समाज से अमर गिदवानी, गुजराती समाज के नितिन भाई, कौशिक भाई, मुकेश शाह और ब्राम्हण समाज के अनेक पदाधिकारियों ने प्रेस क्लब में इन दोनों विभूतियों को सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *