बरतुंगा क्षेत्रवासियों के लिए विधायक श्यामबिहारी ने किया 10वें वाटर एटीएम का लोकापर्ण
चिरमिरी। गत दिवस नगर निगम चिरमिरी क्षेत्र के बरतुंगा काॅलरी में विधायक श्री जायसवाल के प्रयासो के बाद कोरिया नीर वाटर एटीएम की सौगात डीएमएफ मद से मिली थी। लेकिन तकनीकी कारणों से कोरिया नीर का शुभारंभ आम जनों के लिए नहीं किया जा सका था। पीएचई विभाग ने इसमें आ रही दिक्कतों को दूर किया। जिसके बाद बरतंुगा के स्थानीय निवासियों के लिए शुद्ध पेयजल प्रदान करने वाटर एटीएम का शुभारंभ आमजनों की उपस्थिति में विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होने कहा कि पूरे प्रदेश में कोरिया जिले का नगर निगम चिरमिरी ही एक मात्र है जहां शुद्ध पेयजल 1 रूपए में 5 लीटर मिल रहा है। इस प्रोजेक्ट के शुरू होते समय
आईएपी मद से 3 नग वाटर एटीएम की सौगात हमने सबसे पहले चिरमिरी के बड़ा बाजार, गोदरीपारा व डोमनहिल का प्रदान की थी। आईएपी मद में केवल ग्रामीण क्षेत्रों में ही वाटर एटीएम लगाये जाने की बात कलेक्टर कोरिया द्वारा कहा जा रहा था। जिस पर मैने कलेक्टर कोरिया से चर्चा कर बात की थी। वहीं इसके अतिरिक्त चिरमिरी के अन्य सभी क्षेत्रों में भी वाटर एटीएम हेतु डीएमएफ मद से 8 नग अन्य वाटर एटीएम सभी क्षेत्रों के लिए स्वीकृत कराया गया है। आज पूरे चिरमिरी क्षेत्र में 10 नग वाटर एटीएम संचालित हो रहे है। 11वां वाटर एटीएम छोटा बाजार शंभू चैक का होगा। जिसमें अभी कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण हम उसे चालू नहीं कर पाये है। पीएचई के अधिकारी उसकी खमियो को दूर करने में लगे है। जल्द ही छोटा बाजार के निवासियों को भी वाटर एटीएम की सुविधा का लाभ प्रदान कर दिया जायेगा। इस दौरान रघुनंदन यादव, बाबला गौड़, उपेन्द्र सिंह सहित काफी संख्या में स्थानीय वार्डवासी उपस्थित रहे।