कृमि संक्रमण की रोकथाम के लिए दवा वितरण 10 को
रायपुर (वीएनएस)। बच्चों में कृमि संक्रमण की रोकथाम के लिए 10 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का कार्यक्रम किया जाएगा। यह अखिल भारतीय जन स्वास्थ्य कार्यक्रम है। इस दिन 1 से 19 वर्ष के बच्चों और किशोरों को एलबेन्डाजोल दवा (400 एमजी) दी जाएगी और उन्हें कृमि मुक्त किया जाएगा। एक शोध में 73 प्रतिशत बच्चे रोगग्रस्त पाए गए। कृमि किशोरों, युवाओं और उम्रदराज लोग पीडि़त रहते हैं। 10 सितंबर को स्कूल कॉलेज में दवा वितरित की जाएगी और अनुपस्थित रहने वालों के लिए 14 सितंबर को मापअप के दिन दवा दी जाएगी। स्कूल में नहीं पढऩे वाले बच्चों के लिए मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दवा खिलाएंगे। ये बातें राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने बताया कि कृमि से लोगों के स्वास्थ्य और समग्र विकास पर बुरा प्रभाव पड़ता है। बड़ों के लिए जिन्हें कृमि है उन्हें एलबेन्डाजोल दवा (400 एमजी) की दवा खानी चाहिए। 10 सितंबर को कृमि के रोकथाम के लिए साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। शौचालय के बाद और खाना खाने के पहले साबुन से हाथ धोना चाहिए और पीने के पानी में स्वच्छ और धुले हुए हाथ का ही उपयोग होना चाहिए। कृमि से खून की कमी होती है। इस कार्यक्रम के तहत 2022 तक एनिमिया की कमी को दूर करने का कार्यक्रम है।