शाम होते ही वाहनों में फर्राटे से दौड़ते हैं शराबी एसपी से कार्यवाही की मांग
राजा चौधरी
बुढार / नगर के नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक शहडोल से मांग की है कि जिला मुख्यालय के ताबड़तोड़ कार्यवाही से नगर वासियों में हड़कंप मचा हुआ है
परंतु बुढार नगर के विभिन्न चौराहों सहित नगर के गली गली कूचों में शाम होते ही शराबी शराब पीकर सड़कों में छत्ताने लगते हैं
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मुख्य लोहिया चौक जैतपुर चौक एवं कॉलेज तिराहा, सरई कापा रोड में रोजाना नवयुवक एवं रोजाना शराब पीने वाले व्यक्ति शराब के नशे में चूर होकर मोटरसाइकिल एवं चार पहिया वाहनों तथा ऑटो रिक्शा में घूमते नजर आते हैं।
जिसको पुलिस प्रशासन पकड़ने में सक्रियता नहीं दिखा रही है शहडोल जिला मुख्यालय में वाहन चालको को कड़ी निगरानी में रखी जा रही है की कोई भी व्यक्ति शराब पीकर वाहन न चलाएं परंतु बुढ़ार में इस प्रकार की कार्यवाही न होने से शराबियों का हौसला बुलंद है साथ ही शराबी शराब पीकर अनियंत्रित वाहन चलाते हैं एवं विशेष दिन शुक्रवार रविवार को शराबियों की संख्या बढ़ जाती है अगर बुढ़ार थाना प्रभारी मुख्य चौराहों में एक मुहिम चला कर वाहन चालकों की चेकिंग करें तो सैकड़ों वाहन चालक शराब के नशे में धुत्त नजर आएंगे नगर के मुख्य चौराहों में शराबियों का जमघट लगा रहता है शराब पीने वाले कोई भी झोपड़ी ग्राउंड को सुरक्षित नहीं छोड़ रहे हैं सर्कस ग्राउंड कृषि उपज मंडी के पीछे कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम जैतपुर चौराहा डीएमडी ट्रांसपोर्ट गोपालपुर रोड पंचवटी मोहल्ला वार्ड नंबर 14 लकड़ी टाल के पास सहित विभिन्न स्थानों को शराबियों ने शराब पीने का अड्डा बना लिया है।
जिस कारण से आने जाने वाले यात्रियों व महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है