विधायक जी जवाब दो,पांच साल का हिसाब दो
आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्यासी डी के सोनी के नेतृत्व में विधायक पारस राम राजवाड़े के निवास का घेराव किया गया
Ajay Tiwari
सूरजपुर : आम आदमी पार्टी के विधानसभा सचिव तुलसीदास गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि भटगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक पारस राम राजवाड़े के कार्यकाल के पूरे पांच बरस होने को हैं,लेकिन इस पूरे कार्यकाल में क्षेत्र की जनता को धोखा के सिवाय कुछ भी नहीं मिला है।आम आदमी पार्टी निम्नांकित मांगों को लेकर विधायक पारस राम राजवाड़े से पांच साल का जवाब मांगा गया लेकिन विधायक पारस राम राजवाड़े उपस्थित नही थे जिसके कारण शासन के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित एसडीएम को सवालो का ज्ञापन दिया गया तथा यह भी कहा गया कि मीडिया के माध्यम से सभी सवालों का जबाब विधायक महोदय देने का कष्ट करें जो सवाल किया गया है उसकी प्रति भी साथ मे संलग्न है ।जिसमे
1/ भटगांव विधानसभा के पहुच विहीन ग्रामों में अब तक पुल पुलियों का निर्माण कयो नही हुआ जबाब दो, अब तलक विधायक जी मौन.
2/ विधायक निधि से काम करने के नाम पर घोषणाएं बहुत हुए,किन्तु घोषणाएं सिर्फ घोषणाएं बनकर रह गईं,काम हुए नहीं.विधायक जी मौन…
3/ खनिज-संपदा- बालू की हो रही अवैध उत्खनन पर कयो कार्यवाही नही कराई गई विधानसभा में कयो नही उठाया गया अब तक कोई ठोस पहल नहीं,विधायक जी मौन…
4/ बिहारपुर चांदनी में कालेज की स्थापना कयो नही कराई गई, लेकिन विधायक जी मौन…
5/ भाजपा सरकार के मुताबिक प्रदेश में सभी जगह बिजली की व्यवस्था है लेकिन मोहरसोप तथा अन्य ग्रामो में अभी तक बिजली की सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं, लेकिन विधायक जी मौन…
6/ भटगांव विधानसभा के बहुत से सड़कों का हुआ है बुरा हाल विधायक जी मौन..
7/ विधवा,विकलांग और वृद्धावस्था पेंशन के लिए लोग भटक रहे, लेकिन विधायक जी मौन…
7/ भटगांव विधानसभा में कोयले के हो रहे अवैध उत्खनन,लेकिन विधायक जी मौन…
8/ स्वास्थ्य सुविधाओं का हो रहा बुरा हाल पिछले वर्ष हुई मौत का जबाब दो
शामिल है ।
अब आम आदमी को विधायक महोदय के जबाब का इंतजार है विधायक निवास के घेराव में विधायक प्रत्याशी डी के सोनी , तुलसीदास गुप्ता, राजेन्द्र पांडेय, जगमोहन जायसवाल, संतोष गुप्ता, दिलेस्वर पैकरा, ओम प्रकाश सोनी, हरि प्रसाद, सुनीता चौधरी, टिकन राजवाड़े, तथा काफी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी उपस्थित थे।