November 23, 2024

कांग्रेस ने बनाई 300 सीटों की रणनीति, CWC में उठी मांग, ‘गठबंधन का चेहरा बनें राहुल गांधी’

0

नई दिल्ली : रविवार को कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWC) की अहम बैठक में 2019 के चुनावों की रणनीति पर चर्चा की। बैठक में कमिटी ने लोकसभा की 300 सीटों पर जीत की रणनीति बनाई है।

इस बैठक में एनडीए के खिलाफ रणनीतिक गठबंधन की बात कही गई लेकिन नेताओं ने शर्त रखी कि इसका नेतृत्व राहुल गांधी को और इसके केंद्र में कांग्रेस होनी चाहिए।

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेता सचिन पायलट, शक्ति सिंह गोहिल, रमेश चेन्नीथला ने बैठक में कहा कि इस गठबंधन के केंद्र में कांग्रेस होनी चाहिए और राहुल गांधी को इसका चेहरा होना चाहिए।

सूत्रों के मुताबिक पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने 2019 की चुनावी रणनीति के लिए एक प्रस्ताव पेश किया। चिदंबरम ने कहा कि 12 राज्यों में कांग्रेस मजबूत है और अगर पार्टी अपनी क्षमताओं में 3 गुना इजाफा करे तो 150 सीटें जीती जा सकती हैं।

इसके अलावा अन्य राज्यों में गठबंधन की मदद से कांग्रेस 150 और सीटें जीत सकती है। एक तरह से पी चिदंबरम ने मोटा-मोटी 300 सीटों पर जीत का फार्म्युला देने की कोशिश की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *