भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की राष्ट्रीय बैठक 28 और 29 को
नई दिल्ली, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की राष्ट्रीय बैठक 28 और 29 जुलाई को दिल्ली में होने जा रही 28 जुलाई को मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी की बैठक होगी, जिसमें कार्य समिति के एजेंडे और कार्ययोजना पर चर्चा की जायेगी। 28 जुलाई को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें 29 के बैठक के एजेंडे, राजनीतिक प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जायेगा। केंद्र सरकार की तरफ से चलायी जा रही योजनाओं को जमीनी स्तर पर जनता तक ले जाने की कार्यनीति तैयार की जायेगी। प्रदेश अध्यक्षों से जिला मंडल एंव बूथ स्तर तक के मोर्चे की गठित टीम की सूची, सभी जनप्रतिनिधियों की जानकारी के साथ-साथ विधायक, सांसद, एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, सदस्यों, कृषि मंडी बोर्ड के अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक और कापरेटिव सोसाइटी अध्यक्षों की सूची भी तैयार की जायेगी। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल, भगवत शरण माथुर सहित कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे ।