पीसीसी अध्यक्ष को फोन करने वाले को विक्षिप्त बता भाजपा अपने गुनाहों पर पर्दा डाल रही -शुक्ला
रायपुर/प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल को कथित माओवाद नेता गणपति के फोन आने के मामले में पुलिस द्वारा यह खुलासा किया जाना कि फोन करने वाला व्यक्ति विक्षिप्त व्यक्ति था पर प्रतिक्रिया व्यक्त हुए प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पुलिस का यह दावा सही है तो भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ सोशल मीडिया में जारी किये गये क्रियेटिव के लिये सार्वजनिक माफी मांगे। भाजपा नेता, प्रवक्ता, मुख्यमंत्री भी इस मामले में किये गये बयानबाजी के लिये खेद प्रकट करें। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को कथित माओवादी के फोन आने के बाद सारे मामले को निर्भिकता से पुलिस और मीडिया के समक्ष रखा था तब उन्हें यह पता भी नहीं था कि फोन करने वाला व्यक्ति गणपति ही या कोई और है? उन्होने अपनी सुरक्षा की चिंता किये बिना फोन करने वाले व्यक्ति के कांग्रेस के समर्थन के प्रस्ताव पर कोई रूचि नहीं दिखा, अपनी और कांग्रेस की लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता को दिखाया। फोन करने वाले व्यक्ति ने यह भी दावा किया था कि उसने दो बार भाजपा की सरकार बनाने समर्थन किया था। कांग्रेस ने कथित माओवादी के दावे को पुरजोर तरीके से उठाया। संभवतः भाजपा इसीलिये फोन करने वाले व्यक्ति को विक्षिप्त बता कर अपनी करनी को छुपाने का प्रयास कर रहे है। झीरम की घटना में नरसंहार का कलंक सत्तारूढ़ दल भाजपा के माथे पर लगा है। इस घटना में कांग्रेस के शीर्ष नेतागण शहीद हुये है और भाजपाई दोषियों को पकड़कर दंडित करना छोड़ बयानबाजी कर रहे है। इस दर्दनाक घटना पर सत्ताधारी दल की प्रतिक्रियाओं से शहीद परिवार एवं समूचा प्रदेश आहत है।