November 23, 2024

रेत खदान को लेकर धारदार हथियार से ठेकेदार पर हमला, गंभीर हालत में पहुँचा थाना, गाड़ी फूंकी, 3 लाख की नगद लूट 

0

(भानु प्रताप साहू)

बलौदाबाजार। प्रदेश का इकलौता जिला इन दिनों अवैध रेत उत्खनन को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है कभी बाढ़ से गिधपुरी घाट पर अवैध खनन कर रहे माफियाओ के वाहन फस रहे तो कभी धारधार हथियार से लाखों कमाने की जुगत में एक ठेकेदार दूसरे ठेकेदार पर मारपीट कर रहे है इस मामले से जहाँ खनिज विभाग की मिलीभगत एक बार फिर से उजागर हो गई। वही पूरा प्रशासन अब कार्रवाई की बात कर रहा है गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है जिससे प्रशासन की नींद उड़ी हो, इससे पहले भी रेत खनन माफिया की कारस्तानियों की हकीकत प्रशासन को अखबारों के माध्यम से चेताया जा चुका है, लेकिन शासन ने आधी रात खनन कर रहे रेत माफियाओं पर कोई कार्रवाई नही की और

आज बीते रात बल्दाकछार रेत घाट में घटी घटना से प्रशासन की कलाई खोलकर रख दी। प्रशासन भी आधी रात मौके पर अनुविभागीय अधिकारी और थाना प्रभारी कसडोल को भेजकर मामला को ठंडा कराया, फिलहाल घटना अब तूल पकड़ने लगा है। मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार कुलदीप शर्मा ने तीन साल के लिए बल्दाकछार रेत घाट को लीज़ में लिया था मगर इसी बीच ठेकेदार रामेश्वर साहू ने भी सांठ-गांठ कर पहले से ही लीज पर चल रही खदान का ठेका ले लिया। जिससे कुछ समय पश्चात दोनों पक्षों में विवाद की स्थित निर्मित हो गयी। विवाद शनिवार की रात इस कदर बढ़ गयी कि रामेश्वर साहू नामक ठेकेदार सहित उसके गुर्गे मिलकर रात्रि उत्खनन में लगे ठेकेदार कुलदीप शर्मा के साथ जमकर मारपीट की और कुलदीप की चार पहिया वाहन सूमो को आग के हवाले कर दिया। आनन फानन में कसडोल एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत और थाना प्रभारी की टीम लगभग 12 बजे उक्त स्थल पर पहुंची और कुलदीप शर्मा की शिकायत पर रामेश्वर साहू सहित अन्य क खिलाफ विभिन्न धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर जांच में ले लिया। फ़िलहाल समाचार लिखे जाने तक रामेश्वर साहू और भूषण धुव्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था वही पुलिस के अनुसार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

इनका कहना है।

2 आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

सोनसाय मौर्य

थाना प्रभारी, कसडोल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *