हमर छत्तीसगढ़ योजना : नए अधिकारियों ने देखा हमर छत्तीसगढ़ योजना का आवासीय परिसर
रायपुर.छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग से चयनित वर्ष 2014 बैच के 33 अधिकारियों ने हमर छत्तीसगढ़ योजना के आवासीय परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने अध्ययन भ्रमण पर रायपुर आने वाले जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के आवास, भोजन, पंजीयन, प्रशिक्षण एवं प्रदेश के विकास के साथ ही कला और संस्कृति से रू-ब-रू कराने यहां नया रायपुर के उपरवारा स्थित आवासीय परिसर होटल प्रबंधन संस्थान में की गई व्यवस्थाओं को देखा।प्रदेश के विभिन्न जिलों में पदस्थ यह अधिकारी छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी निमोरा में 40 दिनों के संयुक्त आधारभूत प्रशिक्षण के लिए आए हुए हैं। वर्ष 2014 बैच के इन अधिकारियों में विभिन्न जिलों में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर, उप पुलिस अधीक्षक, सहायक आयुक्त, सहायक पंजीयक, वाणिज्यिक कर अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, श्रम पदाधिकारी और समाज कल्याण विभाग के सहायक संचालक शामिल हैं। अधिकारियों ने यहां जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई विशाल छायाचित्र प्रदर्शनी एवं स्वच्छ भारत मिशन प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्हें हमर छत्तीसगढ़ योजना की खासियतों और उद्दश्यों के बारे में भी जानकारी दी गई।