श्री रामचंद्र सिंह देव जैसे महान लोग, मरते नहीं दिलों में बसते हैं और अमर हो जाते हैं – डॉ चरणदास महंत
रायपुर ,छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ चरणदास महंत ने कोरिया नरेश श्री रामचंद्र सिंहदेव के दुखद निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि श्री रामचंद्र सिंह देव ना सिर्फ एक कुशल व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे बल्कि एक सफल राजनीतिज्ञ, अर्थ-शास्त्री, लेखक, फोटोग्राफर, सत्यजीत रे के साथ 2 सालों तक लघु फ़िल्म निर्माण का काम करने वाले अद्भुत प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे। अर्थ-शास्त्र की निपुणता और कुशलता के कारण वह छत्तीसगढ़ के प्रथम वित्त मंत्री बने और कांग्रेस की सरकार में अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया। राजनीति में भी उन्होंने जाति धर्म अमीरी गरीबी को परे रखते हुए सबको गले लगाया और सफल राजनीति की एक मिसाल पेश की।
डॉ चरणदास महंत में बड़े ही नम आंखों और भारी हृदय से कहा कि “मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है और वह हमेशा मेरे लिए एक आदर्श की तरह रहेंगे और इसीलिए रामचंद्र सिंह देव जैसे लोग मरते नहीं बल्कि हमेशा दिलों में जिंदा रहते हुए अमर हो जाते हैं”