October 23, 2024

विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने मृतक के परिवार को 45 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की

0

चिरमिरी। 5 हथियो के दल ने वेस्ट चिरमिरी कालरी के पालथाजाम में 70 वर्षीय वृद्ध पर हमला कर जान लेने के साथ कई मकानों को क्षतिग्रस्त किया। क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने 45 हजार रुपये की सहायता राशि मृतक के परिवार को प्रदान किया। साथ ही अन्य मुआवजा राशि तैयार करने डीएफओ व एसडीएम को कहा।नगर निगम चिरमिरी क्षेत्र में बीती रात सबसे पहले रात्रि 10 बजे गेल्हापानी के उपरधौड़ा में रामचरण व अन्य एक के मकान को हथियो ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।

इस दौरान विधायक श्री जायसवाल को स्थानीय पार्षद भानु गंगवाल के द्वारा सूचित करने पर उन्होंने तत्काल वहां पहुच कर। क्षतिग्रस्त हुए मकानों के रहवासियों के लिए भोजन व्ययवस्था सहित राहत बचाव कार्य अधिकारियों के साथ किया गया। जिसके बाद कोरिया होते हुए हथियो का दल पालथाजाम रात्रि 3 बजे पहुचा। जहा श्रीमती शांति अपने घर मे बच्चो के साथ सो रही थी। हथियो के घर पर हमले के बाद वो घर से बाहर निकली। हाथियों ने उन्हें अपने सूंड से पकड़ कर पटक पटक कर मार  दिया  । हथियो की चहल कदमी पर वन विभाग निरंतर निगरानी रखने के साथ लोगो को सतर्क करने में लगा हुआ था। उक्त जानकारी के बाद क्षेत्रीय विधायक ने सुबह डीएफओ, एसडीएम के

साथ मौके पर पहुच कर शोक संतप्त परिवार को अपनी सहानुभूति प्रदान करने के साथ ही 45हजार रुपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता परिजनों को दी। इसके साथ ही श्री जायसवाल ने डीएफओ व एसडीएम को सोमवार तक मृतिका को अन्य 3लाख 55 हजार रुपये में साथ ही पूर्ण रूप से पालथाजाम के मोती सिंह, गेल्हापानी के रामचरण व अन्य के क्षतिग्रस्त मकानों के प्रकरणों को पूर्ण करने की कार्यवाही करने को कहा है। विधायक श्री जायसवाल ने बताया की
हाथियों के हमले से मृत्यु होने पर 4 लाख व मकानों के पूर्ण क्षति पर 1 लाख 1 हजार रुपये का प्रावधान राज्य सरकार द्वारा किया गया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि दोनों ही क्षेत्रो में क्षतिग्रस्त मकानों के परिवारों के लिए भोजन

व्ययवस्था प्रशासन द्वारा किया गया है। फारेस्ट व प्रशासन का अमला डीएफओ व एसडीएम के मार्गदर्शन में निरन्त कार्य कर रहा है, जिसकी मैं खुद निगरानी कर रहा हु। इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष कार्ति वसो, पूर्व महापौर डोमरू बेहरा, डीएफओ श्री आओ, एसडीएम दशरथ सिंह राजपूत, निगमायुक्त खजांची कुमार, फारेस्ट एसडीओ जेनी ग्रेश, रेंजर ए के मिश्रा, पार्षद भानु गंगवाल, भाजपा मंडल महामंत्री राजेश सिंह सहित स्थानीय वार्डवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *