ग्राम पंचायत पकरिया झूलन मिडिल स्कूल में किया गया पौधरोपण
पेड़ो के बिना जीवन संभव नही है:सरपंच मनीष कुमार
शनि सूर्यवंशी
अकलतरा -पकरिया– पकरिया शा. पूर्व मिडिल स्कूल परिषर के अंदर पौधे लगाए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत के सरपंच मनीष सिंगसर्वा संकुल समन्वयक आदित्य पाण्डेय प्रधान पाठक गोविन्द कश्यप साथ ही स्कूल के बच्चो के द्वारा पौधे लगाया गया । जिसमें आम , नीम ,पीपल , बरगद, का छायादार पौधा लगाया गया एवं पौधे का देखरेख सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया ।
सरपंच मनीष कुमार ने पौधरोपण के समय बच्चो से कहा कि पेड़ो के बिना जीवन संभव नही है। इसलिए हर इंसान को अधिक से अधिक पेड़ पौधा लगाना चाहिए साथ ही वृक्ष लगाने के लिए दुसरो को भी प्रेरित करना चाहिए। इस दौरान पकरिया सरपंच मनीष सिंगसर्वा संकुल समन्वयक आदित्य पाण्डेय प्रधान पाठक गोविन्द कश्यप एवं शिक्षक गण स्कूल के बच्चे उपस्थित थे।