November 23, 2024

स्टीमेट के विपरीत सड़क निर्माण के कारण घर मे घुस रहा बारिश का पानी, बस्ती हुई लबालब

0
भानु प्रताप साहू 
*तुण्डरी*। बीती रात से गुरुवार सुबह तक तेज बारिश के कारण वर्षा का पानी दिन-भर होने के कारण घरो में घुस रहा था जिससे ग्रामीणों को काफी जन-माल का नुकसान पहुंचा। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत टुन्डरी मे सीसी सड़क का निर्माण चल रहा हैं जो कि सड़क का निर्माण बने हुये घर के लेबल से उपर होने सहित निर्माणाधीन सड़क पर नाली नही होने के कारण बरसात का पानी घरो तक पहुंचना बताया जा रहा है जिससे अनुज साहु एवं मनहरण साहु को धान, खाद ,चावल का काफ़ी मात्रा मे नुकसान हुआ। वही पानी के जमाव के कारण आवागमन पर दिक्कतें हो रही है ग्रामीणो ने आरोप लगाया की सीसी रोड का निर्माण स्टीमेट के हिसाब से होना था जो की गांव के मुखिया द्वारा सड़क निर्माण में कोताही बरती जा रही है जिसकी ग्रामीणों ने जांच की मांग की है।
इनका कहना है।
पानी निकासी के लिए उपाय देख रहे है वही मुआवजे के लिए पटवारी से बात करके संभावित राशि पीड़ितों को दिया जाएगा।
श्रीमती तारिणी दीपक रात्रे
सरपंच, ग्राम पंचायत तुण्डरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *