November 23, 2024

खबर का असर :सजग हुआ नपा प्रशासन, रानी मोहल्ला में की गई नाली की वैकल्पिक व्यवस्था

0
*सड़को से हटाया गया गंदा  पानी*
बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता)  बीते दिनों जोगी एक्सप्रेस ने प्रमुखता से लोगो को हो रही परेशानियों के सम्बन्ध में खबर प्रकाशित की जिसका असर कुछ यु हुआ की महज 24 घंटे के भीतर ही नगर पालिका ने इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए  सड़कों पर भरे पानी को नगर पालिका प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था कर सड़को में भरे दूषित पानी को कच्ची नाली निर्माण कर वार्ड से बाहर निकलवाने की व्यवस्था कर दी है। नपा प्रशासन के कर्मचारियों ने वार्ड की समस्या को देखते हुए वार्ड के ही एक निजी भूमि से कच्ची नाली का निर्माण कराया है। सीएमओ आभा त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान समस्या को देखते हुए यह वैकल्पिक व्यवस्था की गई है जल्द ही रानी मोहल्ला के उक्त स्थल में पक्की नाली का
निर्माण कर पुख्ता व्यवस्था की जाएगी जिससे कि बारह महीनों का पानी सड़क और लोगो के घरों में न भरे।उन्होंने यह भी कहा कि इस वार्ड में जो अधूरी पक्की सड़क का निर्माण किया जाना है वह भी एक दो दिनों में आरम्भ कर दिया जाएगा। सड़क निर्माण के लिए प्रयुक्त सामग्री स्थल में भेजी जा रही है। गौरतलब है कि रानी मोहल्ला में पक्की नाली न बनने से व पुराने नगर पालिका की नाली को बन्द कर देने से यहां बरसात का पानी पूरी सड़को व घरो में समा जाता है जिससे वार्डवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बीते दो तीन में हुई बारिश के दौरान यहाँ के रहवासियों के घरों में नाली का पानी भर गया था जिससे लोग परेशान होकर नगर पालिका प्रशासन को ज्ञापन दिए थे जहाँ नगर पालिका प्रबन्धन के द्वारा आज पूरे नाली की साफ सफाई भी करा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *