November 23, 2024

iBC24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से जिले की प्रतिभावान छात्रा प्रमिला यादव होगी सम्मानित

0

 

पृथ्वीलाल केशरी

रामानुजगंज/बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखण्ड के पहल आवासीय विद्यालय की छात्रा प्रमिला यादव IBC24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप का सम्मान 20 जुलाई को रायपुर में किया जायेगा। बेटी पढ़ेगी, देश गढ़ेगी। इस सूत्र वाक्य को छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के विश्वसनीय न्यूज चैनल आईबीसी24 ने साकार करने का बीड़ा उठाया है । आईबीसी24 देश का पहला ऐसा चैनल है, जो प्रतिभावान छात्राओं को पिछले 03 सालों से बड़ी संख्या में विशेष स्कॉलरशिप दे रहा है।
इस स्कॉलरशिप की परिकल्पना को मूर्त रूप प्रदान करने वाले गोयल ग्रुप और IBC24 के चेयरमैन सुरेश गोयल ने बताया कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के सभी 78 ज़िलों से एक-एक प्रतिभावान बेटियों और 15 संभागों के टॉपर छात्रों को स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है। पिछले तीन वर्षों की तरह इस साल स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप वितरण कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से हो रही है। 20 जुलाई को रायपुर के सयाजी होटल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में परमपूज्य योगऋषि स्वामी रामदेव की पावन उपस्थिति और आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा जी के विशिष्ट आतिथ्य में छात्रवृत्ति का वितरण किया जायेगा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह जी होंगें ,जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा के अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल करेंगें ,प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे और स्कूली शिक्षा मंत्री केदार कश्यप विशिष्ट अतिथि के रुप में शामिल होंगे। श्री गोयल ने बताया कि स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप के तहत साल 2017-18 की 12वीं की परीक्षा में अपने-अपने ज़िले से टॉप करने वाली एक-एक छात्रा को 50-50 हज़ार रुपए की छात्रवृत्ति और प्रदेश में टॉप करने वाली की छात्रा को 01 लाख रुपये की छात्रवृत्ति और टॉपर छात्रा के स्कूल को 01 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी, वहीं प्रदेश के पांचों संभागों के टॉपर छात्रों को 50-50 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। इसी के तहत बलरामपुर जिले से राजपुर विकासखण्ड के पहल आवासीय विद्यालय की प्रतिभावान छात्रा प्रमिला यादव पिता देवकुमार यादव को IBC24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप-2018 के लिए नामांकित किया गया है । बालिका शिक्षा की दिशा में आईबीसी24 द्वारा शुरू की गई यह मुहिम लगातार जारी रहेगी । हर साल प्रदान की जाने वाली स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप प्रदेश की प्रतिभावान बेटियों और बेटों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने का काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *