October 23, 2024

अध्यक्ष भारती को राज्य अनुसूचित जाति आयोग द्वारा दी गई भावभीनी विदाई

0


रायपुर,छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री रामजी भारती के तीन वर्षो का कार्यकाल पूर्ण होने पर उन्हें आयोग के सदस्यों, अधिकारी-कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गई। आयोग के सचिव श्री ब्रदीश सुखदेव ने बताया अनुसूचित जाति वर्ग के हितों की रक्षा के लिए श्री भारती द्वारा किए गए कार्य बहुत ही प्रशंसनीय है। भारती द्वारा जाति प्रमाण पत्रों का सरलीकरण, पांच अनुसूचित जातियों का मात्रात्मक त्रुटि सुधार, भिलाई इस्पात संयत्र एवं बाल्को प्रबंध से मिलकर इस जाति के अधिकारी-कर्मचारियों की समस्या का निराकरण छत्तीसगढ़ एवं अन्य प्रदेश के अनुसूचित जाति वर्ग की हितों के रक्षा हेतु किए गए कार्य उल्लेखनीय है। श्री भारती ने अपने उद्बोधन में कहा कि उन्हें अपनी पहचान अनुसूचित जाति आयोग के माध्यम से ही प्राप्त हुई है। वे पहले आयोग के सदस्य के रूप में 3 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने के उपरांत डोंगरगढ़ से विधायक चुने गए थे। इस अवसर पर आयोग के सदस्य श्री हेमचंद जांगड़े, सदस्या श्रीमती नीरा चौहान, पूर्व विधायक श्री डोमनलाल कोर्सेवाडा, श्री त्रिलोचन पटेल, श्री सियाराम साहू, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सचिव श्री बी.आर. साहू, श्री नवनीत जान, श्री संतोष सेन, श्री उत्तम सिंह ठाकुर, श्री दीलिप कुमार वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *