October 23, 2024

एकलव्य आवासीय विद्यालय के माध्यम से दशको से पिछड़े आदिवासी अंचल के गांव गांव तक शिक्षा को मिल रहा बढ़ावा: विधायक श्यामबिहारी

0

खड़गवां। विकासखंण्ड खड़गवां में 2003 में भाजपा सरकार बनने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में आज चौतरफा विकास हुआ है। इस विकासखंण्ड मे 39 हायर सेकेंड्री व हाई स्कूलों का संचालन सहित महाविद्यालय और जिले का एकमात्र एकलव्य आवासीय विद्यालय के माध्यम से इस दशको से पिछड़े आदिवासी अंचल के गांव गांव तक शिक्षा को बढ़ावा देने का काम हो रहा है।
उक्ताशय के उदगार क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जयसवाल ने ग्राम मझौली के माध्यमिक शाला से हाई स्कूल में उन्नयन के शुभारंभ अवसर पर कही। उन्होंने आगे कहा कि एक वक्त हुआ करता था कि आज से डेढ़ दशक पहले किसी भी तरह यहां के बालक बालिका आठवीं कक्षा तक शिक्षा ग्रहण करने के बाद आगे की पढ़ाई स्कूल घर से काफी दूर होने के कारण छोड़ दिया करते थे। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद डॉ रमन सिंह ने चिंता की और कार्य योजना

तैयार किया। जिसका परिणाम है की आज पूरे खड़गवां विकासखंड में 39 हायर सेकेंडरी व हाई स्कूल का संचालन संभव हो पाया है। जिसके कारण अब ऐसा कोई गांव नहीं है यहां के बच्चे आठवीं के बाद अपनी पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो रहे हो ग्राम मझौली का यह नवीन हाई स्कूल इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। मैंने स्कूल के प्राचार्य प्रदीप तिवारी से कहा था की कक्षा नवमी में कम से कम 25 बच्चों का दाखिला इस सत्र में हो जाए ताकि इसकी मान्यता सार्थक हो। लेकिन इसके विपरीत मुझे बहुत ही खुशी है कि 52 बच्चों ने अभी तक दाखिला ले चुका है और 32 फार्म और वितरित हो चुके हैं। इससे हम सही अंदाजा लगा सकते हैं की ग्राम मझौली में हाई स्कूल खुलने से आस-पास के गांव के बच्चों को अब खड़गवां बरदर तक का सफर तय नही करना पड़ेगा। प्रदेश के मुखिया डॉ रमन सिंह व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप का मैं आभारी हु की उन्होंने हमारी मांग को पूरा किया। विद्यालय के खेल मैदान का समतलीकरण पंचायत द्वारा कराया

जाएगा। साथ ही अतिरिक्त कक्ष निर्माण बरसात बाद प्रारम्भ होगा। इसके अतिरिक्त 65 लाख रुपये की लागत से हाई स्कूल के नवीन भवन का निर्माण साल भर में पूर्ण किया जाएगा। श्री जायसवाल ने उपस्थित बच्चो और अभिभावकों से आगे कहा कि शिक्षा की जरूरत हर क्षेत्र में है और आज आप सभी को प्रदेश के मुखिया ने यहां हाई स्कूल खोलकर जो सौगात दी है। उसके लिए आपको भी कुछ देना होगा सभी बच्चो से मेरा आग्रह है कि आप इस शिक्षण सत्र में बेहतर से बेहतर रिजल्ट लेकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करे। इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष कीर्ति वासो, भाजपा मंडल अध्यक्ष धनन्जय पांडेय, महामंत्री अरुणोदय पांडेय, प्राचार्य प्रदीप तिवारी ने भी संबोधित किया। इस कार्यक्रम में पूर्व महापौर डंबरु बेहरा, सरपंच श्रीमती गौरी देवी, अमीर सिंह, उपसरपंच श्रीमती भागमती, सीईओ एम एल वर्मा, शिक्षा अधिकारी सुश्री बी बड़ा, सहायक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता, मुकुंद देव पांडेय, रंजीत सिंह, शिव चरण सिंह, अनिल सिंह, संत कुमार, राजेन्द्र दास, राम विशाल, श्रीमती आरती खटीक, श्रीमती ममता सिंह, श्रीमती अनिता कुजूर, सुश्री ऊषा सूर्यवंशी सहित काफी संख्या में अभिभावकगण व बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *