October 23, 2024

हाथी पीडि़तों को 14.68 लाख रूपए का मुआवजा : श्रम मंत्री राजवाड़े ने किया वितरण

0


रायपुर –प्रदेश के श्रम मंत्री भईया लाल राजवाड़े ने कोरिया जिले के विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम मतिझारिया पहुचकर हाथी प्रभावित ग्राम वासियों से मुलाकात की और हाथीयों से हुए मकान, फसल एवं अनाज आदि की नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित वन विभाग के अधिकारियों को तत्काल क्षति का आकंलन कर मुआवजा देने के निर्देश दिए। इस मौके पर श्री राजवाड़े ने 24 ग्रामीणों को 14 लाख 68 हजार 530 रूपये मुआवजा राशि का चेक वितरण किया। श्री राजवाड़े ने श्री शिवप्रसाद को 54 हजार 350 रूपये, श्रीमती सुखमत बाई को 19 हजार, श्री सुन्दर सिंह को 48 हजार, श्री रामलाल को 7 हजार, श्री रायसिंह आत्मज दुबराज और श्री रायसिंह आत्मज श्री हरीराम को क्रमषः 47 हजार 550 रूपये, श्री राजकुमार को 69 हजार 300, श्रीमती सिंगारो बाई को 2 हजार 590, श्री दशरत को 32 हजार 230 रूपये, श्री दिलवर को 79 हजार 130 रूपये, श्री विजय सिंह को 99 हजार 790, श्री रामकुजार आत्मज श्री बृजलाल को 20 हजार 120, श्री बृजलाल को एक लाख 11 हजार 800, श्री शिववचन को 10 हजार 490, श्री रायसिंह आत्मज माधव को एक लाख 8 हजार 480, श्री राय सिंह आत्मज श्री करन सिंह को एक लाख 10 हजार 540, श्री रामनाथ को एक लाख 31 हजार 130, श्रीमती सुशीला को 3 हजार 550 और श्रीमती फूलकुवंर को 12 हजार 710 रूपये मुआवजा राशि प्रदान किया। इसी तरह ग्राम टेंगनी के श्री धर्मजीत सिंह को एक लाख 54 हजार 350, श्री विजय सिंह को एक लाख 7 हजार 930 रूपये, श्री सहदेव को एक लाख एक हजार 110 रूपये, श्री सोनसाय को 13 हजार 260 रूपये और श्री शंकर सिंह को 79 हजार 550 रूपये का मुआवजा राशि का वितरण किया। इस अवसर पर वन विभाग के वन विभाग के अधिकारी एवं गांव वासी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *