ग्राम पंचायत सिल्ली के ग्रामीण के साथ साथ स्कूली बच्चे पानी पीने के लिए हो रहे है परेशान।…
शनि सूर्यवंशी
पकरिया– ग्राम पंचायत सिल्ली के स्कूली बच्चों के साथ – साथ यहाँ के ग्रामीण भी पानी पीने के लिए मजबूर है। सिल्ली के शा. मिडिल स्कूल प्राथमिक स्कूल के बच्चो को पानी पीने के लिए इनदिनों काफी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा । यहाँ दोनों स्कूल के बोरिंग पिछले 1 महीने से खराब हो गया इतना ही नही गांव के मेन रोड दुर्गा पंडाल के पास नवा तालाब के पास भी पिछले महीने भर से हैण्डपंप खराब पड़ा हुआ है जिसका सुचना स्कूलों के प्रधानपाठको के साथ साथ ग्रामीणों ने गांव के सरपंच को बोरिंग सुधरवाने के लिए कहा गया फिर भी 1 महीने बीत जाने के बाद भी बोरिंग का हाल झस का तस बना हुआ है
स्कूल में खाना बनाने वाले महिला समूह को पानी ले जाने के लिए लगाना पड़ता है चक्कर
मिडिल स्कूल लक्ष्मी स्वसहायता समूह की सचिव निर्मला गोस्वामी ने बताया कि शिक्षको के द्वारा हम समूह की महिलाओ को बोला जाता है कि बच्चो को खाना समय पर बनाके दिया करो लेकिन बोरिंग खराब होने के कारण दूर से पानी लाना पड़ता जिससे खाना बनाने में काफी ज्यादा समय लग जाता है वही प्राथमिक स्कूल में भी बोरिंग खराब होने से पानी का समस्या बना हुआ है। स्कूली बच्चो को अगर पानी पीना है तो सड़क लांघ कर उसपर जाना पड़ता है जिससे बच्चो के ऊपर खतरा बना रहता है।
इनका कहना है
मुझे स्कूल के टीचर और ग्रामीणों के द्वारा जानकारी प्राप्त हुआ था पी एच ई विभाग के कर्मचारी से बात हुआ है पीएचई कर्मचारी फ़ोन करके बताया कि दो हैंडपंप बन गया उसदिन मेरे यहाँ घर पर कार्यक्रम था अगर नही बना होगा तो दोबारा सुधरवाने के बोला जयेगा।
रामबगस अंचल सरपंच सिल्ली
सरपंच के द्वारा जानकारी मिला था दो हैंडपंप बनाया गया है स्कूल का भी एक दो दिन में बन जयेगा।
के के जांगड़े
हैंडपम्प टेक्नीशियन पीएचई पामगढ़