उमरिया ओदरी, बलवई के पास 132 ट्राली अवैध रेत सहित दो ट्रेक्टर जप्त
उमरिया (तपस गुप्ता) – जिले मे रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने हेतु कलेक्टर माल सिंह ने राजस्व, खनिज , वन पुलिस का संयुक्त दल गठित किया है। दल को इस आशय की शिकायत प्राप्त हुई थी कि ओदरी बलवई सोन नदी के पास मिलने वाले नाले से बडी तादात मे रेत का अवैध उत्खनन कर भण्डारण किया गया है। इसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने तहसीलदार पाली राम बाबू देवांगन को निर्देशित किया कि तत्काल दल सहित मौके पर जाकर वैधानिक कार्यवाही करे।
तहसीलदार पाली ने ओदरी बलवई पहुच कर जाचं की। जहां 6 अलग अलग स्थानो से 132 ट्राली रेत अवैध भण्डारित पाई गई। इसके साथ ही मौके से दो ट्रेक्टर भी जप्त कर खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
कलेक्टर श्री माल सिंह को इस आशय की भी शिकायत मिली है कि जे एस डब्ल्यू कंपनी जो मानपुर से शहडोल रोड का निर्माण कर रही है, उसके मिक्सर प्लांट मे भी अवैध रेत भण्डारित की गई है , जिसके जांच के लिए भी तहसीलदार को निर्देशित किया गया है।